सतना (जनक्रांति न्यूज़) अवध गुप्ता : सतना 17 फरवरी मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के प्रत्येक जिले शहर गांव गांव में गली गली में विकास यात्रा निकालकर भारत सरकार व मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है व मौके में आ रही समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है।
- सरस्वती स्कूल केशव नगर से विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- वार्ड क्रमांक तैतीस में नाला निर्माण का हुआ भूमिपूजन
- लाडली लक्ष्मी प्रमाण पत्र पाकर हुई प्रसन्न
- विकास यात्रा में दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल की भेंट
आज की विकास यात्रा वार्ड क्रमांक 32,33 एवं 34 वार्ड में भ्रमण किया।
विकास यात्रा का शुभारंभ सरस्वती स्कूल केशव नगर वार्ड क्रमांक 32 के पार्षद एवं स्पीकर राजेश चतुर्वेदी पालन ने मौके पर मौजूद महापौर योगेश ताम्रकार आयुक्त राजेशाही से मांग करते हुए कहा कि धवारी जवाहर नगर प्रेम नगर के बीच इकलौता मुक्तिधाम महादेवा रोड में स्थित है जर्जर हालत में है
मुक्तिधाम पुनर्निर्माण जीर्णोद्धार किया जाए जिससे नागरिकों को राहत प्रदान हो सके।
वार्ड पार्षद /नगर निगम स्पीकर राजेश चतुर्वेदी पालन की मांग को महापौर एवं आयुक्त ने स्वीकार किया।
महापौर योगेश ताम्रकार ने कहा कि विकास यात्रा का उद्देश्य यही है जो अभी तक समस्याएं नगर निगम के संज्ञान में नहीं आई है मौके में जाकर समस्याओं का निराकरण करें और शहर को गली मोहल्ले मे , हमारे सेवा बस्तियों में निवास करने वाले ऐसे जरूरतमंदों तक
पहुंचना जो नगर निगम तक नहीं पहुंच पा रहे हैं उनके घर पर जाकर उनकी समस्याएं सुनना और उसका निराकरण करना।
नगर निगम आयुक्त राजेश शाही ने वार्डो में चल रही विकास कार्यों एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी दी व शासन की मंशा से अवगत कराया उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति छूट न जाए इस बात की चिंता करते हुए हम विकास यात्रा लेकर आपके द्वार पर आए हैं आप अपनी समस्या हमें बताइए हम उसका निराकरण तुरंत करेंगे. नगर निगम आयुक्त राजेश शाही ने आने वाले समय में होने वाले निर्माण कार्यों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी।
पूर्व महापौर विमला पांडे ने कहा कि मोदी सरकार एवं शिवराज सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर हम डोर टू डोर जाकर शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे हैं और योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को मिले इसके लिए हमारे अधिकारी मौके पर ही आ रही समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है। लाडली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर शिवराज सरकार द्वारा शीघ्र ही लाडली बहना योजना का शुभारंभ होगा आप सभी माताओं बहनों को 1 साल में ₹12000 प्रदान किए जाएंगे।
सेवा बस्ती में रहने वाले लाली ने विकास यात्रा का स्वागत किया महापौर स्पीकर संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। विकास यात्रा जैसे ही चांदमारी रोड गली नंबर 1 में पहुंची वरिष्ठ समाजसेवी सूर्य प्रकाश सिंह ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया एवं अतिथियों को माल्यार्पण चुनरी भेंट की गई। विकास यात्रा की प्रेरणादायक रंगोली बनाई गई विकास यात्रा में उमड़े वार्ड वासियों को मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा कराया गया।
वार्ड क्रमांक तैतीस में लगभग ₹230000000 की लागत से नाला निर्माण का भूमि पूजन महापौर योगेश ताम्रकार स्पीकर राजेश चतुर्वेदी पालन, वार्ड क्रमांक तैतीस पार्षद संजू यादव, वार्ड क्रमांक 34 पार्षद श्रीमती कुसम बाल्मीकि मल्लाह ने भूमि पूजन किया।
वार्ड क्रमांक 34 में वार्ड पार्षद श्रीमती कुसुम बाल्मीकि ने रोड नाली की समस्या से अवगत कराया महापौर ने स्वीकृत प्रदान किया।
वार्ड वासियों द्वारा दिव्यांग पेंशन सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में आ रही समस्याओं का उल्लेख किया मौके पर ही उनकी समस्याओं का समाधान किया गया।
महापौर योगेश ताम्रकार ने माताओं बहनों से आग्रह किया है कि शिवराज सरकार द्वारा शीघ्र ही लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया जाएगा जिस योजना के माध्यम से हर बहन को ₹1000 प्रतिमाएं दिया जाएगा।
लाडली बहना योजना का पंजीयन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्रकार से किया जाएगा इस योजना का लाभ अधिक से अधिक संख्या में माताएं बहने प्राप्त करें।
इनकी रही उपस्थिति जनपद पंचायत उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बराज,पर्वतारोही रत्नेश जी, विजय तिवारी, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा,जहान्वीत्रिपाठी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा मनीषा सिंह, अंजना तिवारी,भाजपा पश्चिम मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह तिवारी, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा, बालकृष्ण शुक्ला, महेंद्र पांडे पार्षद, अरविंद सिंह पप्पू,आयुषी तिवारी, नीलम गुप्ता,मनीष शर्मा, शशी सिंह, रितेश त्रिपाठी, उपेंद्र तिवारी, सील्लू यादव,भाजपा पश्चिम मंडल मीडिया प्रभारी राजेश त्रिपाठी नीलू एवं वार्ड वासी नगर निगम प्रशासनिक अमला राजस्व अमला हल्का पटवारी उमेश सिंह व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका विकास यात्रा में सम्मिलित रहे।