देश के 7-सीटर कारों वाले सेगमेंट में अक्सर ही मारुति एर्टिगा और महिंद्रा स्कॉर्पियो के बीच तुलना देखी जाती है. लेकिन, दोनों ही 7-सीटर होने के बावजूद अलग-अलग सेगमेंट की कारें हैं. एर्टिगा एक MPV है, वहीं स्कॉर्पियो एक SUV. पिछले महीने 7-सीटर कैटेगरी में एक बार फिर एर्टिगा का दबदबा देखने को मिला. इसकी डिमांड इतनी ज्यादा थी कि ये टॉप-10 कारों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गई. वहीं, स्कॉर्पियो 9वें नंबर पर ही रही. इन दोनों 7-सीटर कारों के बीच 3,595 यूनिट्स का अंतर रहा. आपको बता दें कि एर्टिगा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये है.
यह भी पढ़े- Majhi Ladki Bahin Yojana: माझी लाड़की बहिन योजना का घर बैठे फॉर्म डाउनलोड करें और जाने पात्रता
जून 2024 में टॉप-10 कारों की बिक्री
- Tata Punch – 18,238 यूनिट्स
- Maruti Suzuki Swift – 16,422 यूनिट्स
- Hyundai Creta – 16,293 यूनिट्स
- Maruti Suzuki Ertiga – 15,902 यूनिट्स (7 Seater)
- Maruti Suzuki Baleno – 14,895 यूनिट्स
- Maruti Suzuki WagonR – 13,790 यूनिट्स
- Maruti Suzuki Dzire – 13,421 यूनिट्स
- Maruti Suzuki Brezza – 13,172 यूनिट्स
- Mahindra Scorpio – 12,307 यूनिट्स (7 Seater)
- Tata Nexon – 12,066 यूनिट्स
6 महीनों में 88,378 यूनिट्स बिकी एर्टिगा
अगर पिछले 6 महीनों में Maruti Ertiga की बिक्री की बात करें, तो जनवरी 2024 में 14,632 यूनिट्स, फरवरी 2024 में 15,519 यूनिट्स, मार्च 2024 में 16,519 यूनिट्स, अप्रैल 2024 में 14,888 यूनिट्स, मई 2024 में 13,544 यूनिट्स और जून 2024 में 15,902 यूनिट्स बिकी हैं. इस तरह से 6 महीनों में कुल मिलाकर 88,378 यूनिट्स एर्टिगा बिक चुकी है. यानी, इसकी मासिक औसत बिक्री 14,730 यूनिट्स रही. भारतीय बाजार में एर्टिगा का सीधा मुकाबला Toyota Rumion और Renault Triber से है. मई में भी एर्टिगा की बिक्री स्कॉर्पियो से ज्यादा रही थी.
Maruti Ertiga के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
ये किफायती MPV 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 103PS की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसमें आपको CNG का विकल्प भी मिलता है. इसका पेट्रोल मॉडल 20.51 kmpl का माइलेज देता है. वहीं, CNG वेरिएंट का माइलेज 26.11 km/kg है. इसमें पैडल शिफ्टर्स, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो एयर कंडीशन, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.
इसके अलावा नई मारुति स्विफ्ट का दबदबा भी सिर्फ एक महीने में ही खत्म हो गया, ये SUV फिर बनी नंबर-1!
नई एर्टिगा में क्या है खास?
अर्टिगा में 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें सुजुकी की स्मार्टप्ले प्रो टेक्नोलॉजी दी है जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार फीचर्स में गाड़ी की ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर-स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल हैं। इसमें 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा दिया है।