भगवान गणेश हर रोग और दोष से मुक्ति देने वाले देव
श्री सिद्धेश्वर धाम में संगीतमय श्री गणेश पुराण कथा का शुभारंभ
संवाददाता: फ़िरदौस ख़ान, मंडला
मो.: 7999395389
मंडला। जिले के सुरंगदेवरी स्थित प्रसिद्ध आध्यात्मिक केंद्र श्री सिद्धेश्वर धाम में इन दिनों भक्ति और आध्यात्म का अनुपम वातावरण देखने को मिल रहा है। यहां संगीतमय श्री गणेश पुराण कथा का विधिवत शुभारंभ हो गया है, जिसमें क्षेत्र के साथ-साथ दूर-दराज से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर धर्मलाभ प्राप्त कर रहे हैं।
श्री गणेश पुराण कथा का वाचन प्रख्यात कथावाचक पंडित ललित नारायण मिश्रा के मुखारविंद से किया जा रहा है। उनकी सुमधुर वाणी, सरल शैली और भावपूर्ण व्याख्या ने कथा स्थल को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। कथा के प्रथम दिवस श्रद्धालुओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही और पूरे धाम में “विघ्नहर्ता गणपति” के जयकारे गूंजते रहे।
प्रथम दिवस की कथा में पंडित ललित नारायण मिश्रा ने भगवान श्री गणेश के कल्याणकारी और करुणामय स्वरूप पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने पौराणिक प्रसंगों के माध्यम से बताया कि भगवान गणेश न केवल विघ्नों का नाश करते हैं, बल्कि वे रोग, दोष और मानसिक कष्टों से भी मुक्ति प्रदान करने वाले देव हैं।
कथावाचक ने सोम्यकांत कोढ़ से ग्रसित व्यक्ति और महर्षि व्रभू से जुड़े पौराणिक प्रसंग का उल्लेख करते हुए पूर्वजन्म के कर्मों और उनके फल का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार पूर्व जन्म के कर्मों के कारण व्यक्ति को असाध्य रोगों का सामना करना पड़ता है और कैसे भगवान गणेश की अनन्य भक्ति से ऐसे कष्टों से मुक्ति संभव है। पंडित मिश्रा ने कहा कि अटूट श्रद्धा और विश्वास ही जीवन के दुखों से मुक्ति का सशक्त माध्यम है।
आज सुनाई जाएगी समर्पण और वीरता की गाथा
कथावाचक पंडित ललित नारायण मिश्रा ने कहा कि आध्यात्म के साथ-साथ भारत की शौर्य और वीरता की परंपरा को भी जन-जन तक पहुंचाना आवश्यक है। इसी क्रम में आज की कथा में ऐतिहासिक वीर योद्धा गोरा–बादल की गौरवशाली गाथा का वर्णन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किस प्रकार गोरा–बादल ने धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए अद्वितीय साहस का परिचय दिया और सिर कटने के बाद भी एक पहर तक शत्रुओं से युद्ध करते रहे। यह प्रसंग विशेष रूप से युवाओं में धर्मनिष्ठा, साहस और राष्ट्रभक्ति का भाव जागृत करने के उद्देश्य से प्रस्तुत किया जाएगा।
आरती एवं प्रसादी वितरण
कथा के प्रथम दिवस के विश्राम पर भगवान श्री गणेश एवं सिद्धेश्वर महादेव की भव्य आरती संपन्न हुई। आरती के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसादी का वितरण किया गया। आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह और भक्ति भाव देखने को मिला। श्री सिद्धेश्वर धाम समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।





