मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां के एक खेत में 15 फीट ऊंचा सोयाबीन का पौधा उग आया है. ये अनोखा पौधा न सिर्फ किसानों को आकर्षित कर रहा है, बल्कि कृषि वैज्ञानिकों को भी हैरान कर रहा है.
यह भी पढ़े- ऑटोसेक्टर को दहला देंगी Maruti Alto 800 की वापसी, मिलेंगे धांसू फीचर्स और इतनी हो सकती है कीमत भी..
ये अनोखा पौधा किसान आशीष वर्मा के खेत में उगा है. उन्होंने बताया कि उन्होंने करीब दो साल पहले कुछ सोयाबीन के बीज बोए थे. बीज अंकुरित हुए और धीरे-धीरे पौधा 15 फीट की ऊंचाई तक पहुंच गया. इस पौधे की खासियत ये है कि ये सामान्य पौधों के मुकाबले 400 से 500 ग्राम तक सोयाबीन देता है.
शोध की संभावना:
इस अनोखे पौधे की जानकारी मिलते ही कृषि वैज्ञानिकों ने भी इसमें दिलचस्पी दिखाई है. वैज्ञानिक इस पौधे और इसके बीजों पर शोध करने की योजना बना रहे हैं. वैज्ञानिकों का मानना है कि इस पौधे से उच्च पैदावार वाली सोयाबीन की नई किस्में विकसित की जा सकती हैं.
किसानों में उत्साह:
15 फीट ऊंचे सोयाबीन के पौधे की खबर आसपास के इलाकों में फैल चुकी है. किसान इस पौधे को देखने के लिए आशीष वर्मा के खेत तक पहुंच रहे हैं. इस पौधे से प्रेरणा लेकर किसानों में सोयाबीन की खेती करने का उत्साह बढ़ रहा है.