soyabin varayti: भारत देश कृषि प्रधान देश है और यहाँ पर कई तरह के फसलों की खेती की जाती है उसी में से सोयाबीन भी एक मुख्य तिलहन फसल है. और इसकी खेती बड़े पैमाने पर देश में की जाती है, ऐसे में सोयाबीन की आज ऐसी वैरायटी के बारे में बताने जा रहे है जिसके दाने हरी मटर को टक्कर देते है. तो आइये जानते है इसके बारे में…
आपको बता दे की इस किस्म की सोयाबीन को NRC-188 नाम दिया गया है और इसको IISR ( भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान ) इंदौर में सात साल के रिसर्च के बाद तैयार किया गया है. और इस रिसर्च टीम में शामिल डॉ. विनीत कुमार ने बताया की इसकी खेती मध्य भारत में खरीफ सत्र के दौरान की जा सकती है.
यह भी पढ़े – AAI Bharti: एयरपोर्ट पर निकली 490 पदों पर बम्पर भर्ती, सैलरी, 1 लाख 40 हजार रु तक, ऐसे करे आवेदन
वही रिसर्च वैज्ञानिक के अनुसार सोयाबीन किस्म को मटर की तरह खाने में उपयोग कर सकते है, इसकी खेती से एक हेक्टेयर में लगभग 8 टन तक हरी फलियों की पैदावार ली जा सकती है. और इस किसम की सोयाबीन के दानो में सुक्रोज मौजूद होने से इसमें थोड़ी मिठास होती है. तो इसकी खेती कर के इसके खेती से अच्छा खासा मुनाफा लिया जा सकता है. क्योकि इसकी खेती एक तरह का नया प्रयोग होंगा।