बंजर जमीन पर करे इस फसल की खेती से होंगी अच्छी कमाई, जानिए कैसी होती है इसकी खेती

By
On:
Follow Us

किसनो के लिए फायदे का सौदा है सुपारी की खेती, बंजर जमीन पर भी होती है इसकी खेती . किसानो के लिए खेती आज भी फ़ायदे का सौदा साबित हो रही है, बहुत से किसान अब परम्परागत खेती को छोड़ कर नई और जबरदस्त उत्पादन देने वाली फसलों की खेती करते है, अगर आप भी खेती से अच्छे आमदनी लेना चाहते है, तो आज हम आपको मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली फसल की खेती के बारे में बताने जा रहे है। जिसकी खेती कर आप भी मोटा पैसा कमा सकते है। आइए जानते है इसकी खेती के बारे में जानकारी। …

यह भी पढ़े- Godam Subsidy Yojana: गोदाम बनाने के लिए सरकार देंगी 10 लाख रुपये तक की सब्सिडी, यह है आवेदन करने की अंतिम तारीख, ऐसे करे आवेदन

सुपारी की खेती

अगर आप भी सुपारी की खेती करना चाहते है तो आपको जानकरी के लिए बता दे की आप सुपारी की पौधों की बुवाई मानसून की शुरुवात के साथ ही कर सकते है. साथ ही पौधों की रोपाई से पहले खेतो की गहरी जुताई कर ले। साथ ही पौधो की नर्सरी भी तैयार करले। इसके बाद पांच फ़ीट के अंतराल में आप पौधो की रोपाई कर सकते है। इसके साथ ही खेत से पानी बाहर निकलने के लिए खेत में गहरी नालिया बना दे। वही अगर हम इसके उत्पादन की बात करे तो यह फसल रोपाई के लगभग 7 से 8 सालों में पैदावार देने लगते है। अगर आप एक बार इस फसल की बुवाई करते है, तो इससे पूरी उम्र उत्पादन ले सकते हो। जानकारी के अनुसार इसकी खेती बंजर जमीन पर की जा सकती है.

सुपारी की खेती से कमाई

सुपारी की खेती से होने वाले मुनाफे की बात करे तो आप इस फसल से साल के लाखो रूपये की कमाई कर सकते है, क्योकि सुपारी के बाजार में कीमत काफी अधिक होती है। अगर आप भी एक एकड़ में सुपारी की खेती करते है तो 12 से 15 क्विंटल तक उत्पादन ले सकते है। जिसको बेचकर आप सलाना लाखो की कमाई कर सकते हो।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment