सुरंगदेवरी के सिद्धेश्वर धाम में श्री गणेश पुराण कथा का शुभारंभ, कलश यात्रा के साथ भव्य आयोजन

By
On:
Follow Us

मंडला।
आध्यात्म और लोककल्याण के उद्देश्य से मंडला जिले के ग्राम सुरंगदेवरी स्थित श्री सिद्धेश्वर धाम में भव्य श्री गणेश पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन जीव कल्याण सेवा संस्थान साईं दरबार के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के 10वें वर्ष में प्रवेश के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है।

इस पावन अवसर पर क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति एवं जनकल्याण की कामना के साथ कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं एवं ग्रामीण शामिल हुए, जिससे संपूर्ण क्षेत्र भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया।

आयोजन समिति के अनुसार, श्री गणेश पुराण कथा का शुभारंभ 28 दिसंबर को कलश यात्रा के साथ हुआ है। यह कथा 05 जनवरी तक अनवरत रूप से चलेगी। कथा के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः 7:00 से 10:00 बजे तक संस्कृत मूल पाठ का पाठ किया जाएगा, जबकि दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक संगीतमय कथा एवं प्रवचन आयोजित होंगे। प्रतिदिन कथा उपरांत प्रसादी वितरण की भी व्यवस्था की गई है।

श्री गणेश पुराण कथा का वाचन सुप्रसिद्ध कथावाचक पं. ललित नारायण मिश्रा के मुखारविंद से किया जाएगा। आयोजन के अंतिम दिन 05 जनवरी को साईं जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर हवन, पूर्णाहुति, कन्याभोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।

इस धार्मिक अनुष्ठान में आचार्य पं. सनद महाराज जी के सान्निध्य में राकेश वर्मा, श्रीमती प्रभा वर्मा, पंचम कुर्राम, संतकुमार पट्टा, कैलाश यादव, लक्ष्मी यादव, प्रकाश यादव, कल्पना यादव, रामचरण नेटी, भागवती नेटी सहित अनेक श्रद्धालु मुख्य श्रोता के रूप में सहभागिता करेंगे।

आयोजन समिति एवं सिद्धेश्वर धाम परिवार ने क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर श्री गणेश पुराण कथा का श्रवण करें और धर्मलाभ अर्जित करें।

संवाददाता: फ़िरदौस ख़ान, मंडला
मो.: 7999395389

👉 ताज़ा अपडेट और स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहें MP Jankranti News के साथ।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment