Suzuki की दमदार कार की हो रही वापसी, 26 साल बाद फिर मचाएगी धूम, जानिए

By
On:
Follow Us

कार प्रेमियों के लिए खुशखबरी! सुजुकी की legendery कार कपूचीनो करीब 26 साल बाद वापसी करने जा रही है. ये कार सुजुकी, टोयोटा और दाइहत्सु की साझेदारी में बनेगी. माना जा रहा है कि इस प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल कर के टोयोटा भी अपनी स्पोर्ट्स कार लॉन्च कर सकती है.

यह भी पढ़े- स्कूटर का नया सपना, धांसू फीचर्स और माइलेज वाली Honda Activa 7G आ रही है मार्केट में, जानिए खुबिया

पहले से बिल्कुल अलग होगी नई कपूचीनो

रिपोर्ट्स के अनुसार नई सुजुकी कपूचीनो अपने ओरिजनल मॉडल से बिल्कुल अलग होगी. सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में देखने को मिलेगा. पुरानी कपूचीनो में 657cc का टर्बोचार्ज्ड थ्री-सिलेंडर इंजन दिया जाता था. वहीं नई मॉडल में 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल, थ्री-सिलेंडर यूनिट मिल सकता है.

कॉम्पैक्ट और पावरफुल होगी नई कपूचीनो

अंदाजा लगाया जा रहा है कि नई कपूचीनो की लंबाई करीब 4 मीटर (4,000mm) होगी. वहीं इसकी चौड़ाई 1,700mm और ऊंचाई 1,230mm के आसपास हो सकती है. इसका wheelbase 2,480mm के आसपास होगा. अपनी कॉम्पैक्ट साइज के साथ ये ओपन-टॉप टू-सीटर कार काफी हल्की होगी, जिसका वजन लगभग 1,100 किलो होने का अनुमान है. नई कपूचीनो में 6-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिल सकता है. सुजुकी इसे 2027 में लॉन्च कर सकती है.

कैसी थी पुरानी सुजुकी कपूचीनो

आपको बता दें कि ओरिजनल सुजुकी कपूचीनो का प्रोडक्शन 1991 से 1998 के बीच हुआ था. इसे जापान में kei car के तौर पर बेचा जाता था. इसकी लंबाई 3,295mm, चौड़ाई 1,395mm और ऊंचाई 1,185mm थी. इसका wheelbase 2,060mm था, जबकि वजन 725 किलो था. पुरानी कपूचीनो में 657cc का पेट्रोल इंजन दिया गया था, जो 64 PS की पावर जनरेट करता था. उस समय के लिहाज से ये किसी भी कार के लिए अधिकतम पावर थी. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 3-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता था.

दमदार इंजन और तगड़ी परफॉर्मेंस

नई कपूचीनो को पावर देने वाला 1.3-लीटर इंजन दरअसल GR Yaris और GR Corolla में इस्तेमाल होने वाले 1.6-लीटर टर्बो इंजन से लिया जाएगा. इस इंजन को स्टारलेट की जरूरतों के हिसाब से छोटा किया जाएगा, जिससे इसकी परफॉर्मेंस करीब 150 hp तक सीमित रहेगी. उम्मीद की जा रही है कि नई कपूचीनो की बिक्री भी काफी अच्छी रहेगी. साथ ही टोयोटा की नई एंट्री-लेवल स्पोर्ट्स कार भी अच्छी बिक्री के आंकड़े दर्ज करा सकती है. ये नया इंजन बेस्ट-सेलिंग दाइहत्सु कोपन के नए वर्जन को भी पावर देगा.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment