T-Mobile और Starlink ला रहे हैं सैटेलाइट से सीधा कनेक्शन: जानिए क्या आपको मिलेगा फ्री में?

By
On:
Follow Us

मोबाइल नेटवर्क में अब ‘डेड जोन’ (Dead Zones) बीते समय की बात हो सकते हैं। T-Mobile और SpaceX की Starlink की साझेदारी से एक नई सेवा T-Satellite लॉन्च होने जा रही है, जो 23 जुलाई 2025 से शुरू होगी। इस तकनीक के जरिए अब सीधे सैटेलाइट से आपके फोन में कनेक्शन संभव होगा, और T-Mobile के साथ-साथ AT&T और Verizon के ग्राहक भी इसका फायदा उठा सकेंगे।

T-Mobile का लक्ष्य है कि देश भर के 5 लाख वर्ग मील क्षेत्र में जहां आज तक मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंच सका है, वहां भी अब नेटवर्क उपलब्ध कराया जाए। इसके लिए Starlink के 657 विशेष सैटेलाइट केवल मोबाइल सेवा के लिए काम करेंगे। T-Satellite सेवा की बीटा टेस्टिंग दिसंबर 2024 से चल रही है, जिसमें अब तक करीब 18 लाख यूजर्स शामिल हो चुके हैं।

क्या है T-Satellite सेवा?

T-Satellite सेवा T-Mobile और Starlink का संयुक्त प्रोजेक्ट है, जिसमें डायरेक्ट-टू-सेल सैटेलाइट कनेक्टिविटी दी जाएगी। जब भी आप नेटवर्क से बाहर किसी इलाके में जाएंगे, आपका फोन खुद-ब-खुद सैटेलाइट नेटवर्क से जुड़ जाएगा। इसके लिए आपको कोई अलग डिवाइस या एंटीना की जरूरत नहीं होगी।

iPhone में सैटेलाइट SOS सुविधा 2022 से उपलब्ध है, लेकिन T-Satellite की खास बात ये है कि इसमें आप SMS और MMS दोनों भेज सकते हैं। iOS यूजर्स को MMS की सुविधा थोड़ी देर से मिलेगी।

अक्टूबर 2025 से यह सेवा कुछ ऐप्स जैसे WhatsApp, AllTrails, AccuWeather और X (Twitter) में भी डाटा ट्रांसफर की सुविधा देगी।

कितनी होगी कीमत?

T-Satellite सेवा का चार्ज ₹830 (10 डॉलर) प्रति माह रहेगा। लेकिन T-Mobile के ‘Experience Beyond’ प्लान (₹8,300 प्रति माह) वाले ग्राहकों को यह सेवा हमेशा के लिए फ्री मिलेगी। ‘Experience More’ प्लान (₹7,000 प्रति माह) वाले ग्राहकों को यह साल के अंत तक फ्री मिलेगा।

भले ही आप इस सेवा को न लें, फिर भी T-Mobile ने कहा है कि इमरजेंसी 911 टेक्स्टिंग सभी मोबाइल ग्राहकों के लिए फ्री होगी, चाहे वो किसी भी नेटवर्क पर हों।

AT&T और Verizon के ग्राहकों को इस सेवा का उपयोग करने के लिए दूसरा eSIM एक्टिवेट करना होगा।

कौन-से फोन सपोर्ट करते हैं T-Satellite?

T-Mobile के अनुसार, पिछले 4 सालों में लॉन्च हुए ज्यादातर स्मार्टफोन इस सेवा के साथ काम करेंगे। कुछ मुख्य सपोर्टेड डिवाइसेस इस प्रकार हैं:

Apple

  • iPhone 13, 14, 15, 16 (सभी मॉडल)

Google

  • Pixel 9, Pixel 9a, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL, Pixel 9 Pro Fold

Motorola

  • Moto G Stylus 2025, Moto Razr 2024/2025, Moto Razr Ultra 2025

Samsung

  • Galaxy A25 5G SE, Galaxy A35 5G, Galaxy S21, S22, S23, S24, S25 Series
  • Galaxy Z Flip3, Flip4, Flip5, Flip6, Fold3, Fold4, Fold5, Fold6
  • Galaxy XCover7 Pro

अन्य डिवाइस (23 जुलाई लॉन्च के बाद)

  • Motorola Edge 2024, Moto G 2024 सीरीज
  • Samsung Galaxy A14, A15, A16, A35, XCover6 Pro
  • T-Mobile Revvl 7, Revvl 7 Pro

(कुछ नॉन-T-Mobile डिवाइस सैटेलाइट कनेक्टिविटी को सपोर्ट नहीं करते)

इमरजेंसी में मिलेगी मुफ्त सुविधा

T-Mobile ने कहा है कि सभी मोबाइल ग्राहकों को, चाहे वे किसी भी नेटवर्क का उपयोग करते हों, 911 टेक्स्टिंग की सुविधा मुफ्त में दी जाएगी।

कैसे जॉइन करें बीटा प्रोग्राम?

अगर आप अभी से T-Mobile की Starlink सेवा का अनुभव लेना चाहते हैं, तो आप बीटा प्रोग्राम के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि हाई डिमांड के कारण बीटा यूजर्स को धीरे-धीरे जोड़ा जा रहा है।

T-Mobile और Starlink की यह साझेदारी मोबाइल कनेक्टिविटी का भविष्य बदलने वाली है। अब नेटवर्क से बाहर होना भी कनेक्शन की कमी का कारण नहीं बनेगा। चाहे आप पहाड़ों में हों, जंगल में या किसी दूरदराज इलाके में, अब SMS, MMS और जल्द ही अन्य ऐप्स के जरिए भी आप संपर्क में रह सकेंगे।

यह तकनीक Verizon और AT&T से काफी आगे है और T-Mobile का दावा है कि बाकी कंपनियां इस टेक्नोलॉजी में उनसे “बहुत पीछे” हैं।

Arshad Khan

Arshad Khan is a digital marketing expert and journalist with over 11 years of freelance experience in the media industry. Before joining MP Jankranti News, he worked with SR Madhya Pradesh News as a freelancer, focusing on digital growth and audience engagement. For the past 6 years, he has been contributing to MP Jankranti News through news coverage, content strategy, and digital outreach. His expertise lies in combining journalism with digital marketing techniques to maximize organic reach and reader engagement.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment