ताल | रिपोर्ट : मनीष भट्ट
नगर परिषद ताल के 109वें स्थापना दिवस एवं नगर गौरव दिवस के अवसर पर रविवार, 16 नवंबर 2025 को परिषद कार्यालय परिसर में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नगर परिषद ताल की स्थापना 16 नवंबर 1916 को हुई थी, जिसके 109 वर्ष पूर्ण होने पर शासन के निर्देशानुसार इस दिन को नगर गौरव दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। कार्यक्रम में पूर्व नपाध्यक्ष राजेश परमार, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष लालसिंह डोडिया, नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार, सभापति गोवर्धन पोरवाल, दिनेश माली, पार्षद पवन मोदी, मनीष भोला परमार, पंकज शुक्ला सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
रक्तदान शिविर की शुरुआत के साथ ही बस स्टैंड स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
स्वागत भाषण पार्षद पवन मोदी ने दिया।

पूर्व मंडल अध्यक्ष लाल सिंह डोडिया ने कहा—
“दूसरे का भला करने की नियत वाला व्यक्ति खुद ईश्वर की कृपा का पात्र बन जाता है। रक्तदान को महादान इसलिए कहा गया है।”
नपाध्यक्ष मुकेश परमार ने नगर गौरव दिवस पर आयोजित शिविर और नगर के विकास कार्यों की जानकारी साझा की।
अतिथि राजेश परमार ने निरंतर सेवा कार्यों और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निकाय के प्रयासों की सराहना की।
शिविर में भारी संख्या में युवाओं एवं नागरिकों ने रक्तदान किया।
रक्तदाताओं को HDFC बैंक तथा जिला चिकित्सालय उज्जैन के रक्तकोष विभाग द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

आयोजन में विशाल रावत, पुनीत गुप्ता, राहुल मेड़ा, तथा विप्र रक्त संगठन आलोट के
दिनेश शर्मा, नकुल खारोल, शांतिलाल शर्मा, आशीष खारोल, नीलेश पोरवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम में
राजेश परमार,
लाल सिंह डोडिया,
मुकेश परमार,
गोवर्धन पोरवाल,
दिनेश माली,
मनीष भोला परमार,
पवन मोदी,
पंकज शुक्ला,
सीएमओ गौरव शर्मा,
नरेश कुमार गोयल,
जगदीप सिंह कुशवाह,
मोहित शर्मा,
बबलू बोड़ाना,
शेरू मंसूरी,
परवेज़ खान
तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन मोहित शर्मा ने किया और पूजन पं. सत्यनारायण चतुर्वेदी द्वारा कराया गया।
अंत में आभार सीएमओ गौरव शर्मा ने व्यक्त किया।
#MPJankrantiNews #Jankranti #जनक्रांति #Tal #TalNews #BloodDonationCamp #NagarParishadTal #GauravDiwas #MPNews #Ratlam #SwamiVivekanand

👉 ताज़ा अपडेट और स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहें MP Jankranti News के साथ।






