नगर परिषद ताल: ₹84.42 लाख की लागत से बनने वाली नई दुकानों का विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय के कर-कमलों से हुआ भूमिपूजन

By
On:
Follow Us

ताल (रतलाम)। नगर परिषद ताल की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जावरा आलोट रोड पर नगर परिषद कार्यालय के सामने ₹84.42 लाख की लागत से निर्मित होने वाली बहुप्रतीक्षित दुकानों के निर्माण के लिए आज (6 नवंबर 2025) भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विधायक ने नगर परिषद ताल की उत्कृष्ट कार्यशैली और आय बढ़ाने के प्रयासों की खुलकर सराहना की।


Quick Highlights

  • परियोजना: जावरा आलोट रोड पर नगर परिषद कार्यालय के सामने दुकान निर्माण
  • लागत: परियोजना की अनुमानित लागत ₹84.42 लाख
  • मुख्य अतिथि: क्षेत्रीय विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय
  • सराहना: विधायक मालवीय ने ताल नगर परिषद को जिले की ‘सबसे सर्वश्रेष्ठ निकाय’ बताया और कार्यशैली की तारीफ की।
  • अन्य मांगें: नपा अध्यक्ष मुकेश परमार ने स्थाई शेड की मांग की, जबकि पूर्व अध्यक्ष राजेश परमार ने फोरलेन और नवीन कार्यालय भवन की मांग रखी।
  • भविष्य का आश्वासन: विधायक मालवीय ने कार्यालय भवन और स्थाई शेड के लिए परिषद को पूरा सहयोग देने की बात कही।

निकाय की कार्यशैली पर विधायक हुए प्रसन्न

अतिथियों द्वारा शिलालेख का अनावरण

गुरुवार (6 नवंबर 2025) दोपहर 12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम विधिवत रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नपा अध्यक्ष राजेश परमार ने की। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ नेता भेरूलाल पाटीदार और प्रहलाद माहेश्वरी मौजूद रहे। भूमिपूजन के बाद अतिथियों ने शिलालेख का अनावरण किया।

नगर परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित सभा में स्वागत भाषण भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम राठौड़ ने दिया।

नपा अध्यक्ष ने रखी विकास की कार्ययोजना

नपा अध्यक्ष मुकेश परमार ने अपने वक्तव्य में दुकान निर्माण और भूमि आवंटन की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। उन्होंने आगामी विकास की कार्ययोजनाओं का खाका प्रस्तुत करते हुए वार्ड 1 में स्थाई शेड के निर्माण की मांग की।

वरिष्ठ नेता राजेश परमार ने नगर में फोरलेन निर्माण और नवीन कार्यालय भवन की मांग करते हुए, क्षेत्र में विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय की सक्रियता की सराहना की।

विधायक मालवीय का वक्तव्य

मुख्य अतिथि विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय ने अपने वक्तव्य में नगर परिषद ताल की कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा:

“नगर परिषद ताल जिले में सबसे सर्वश्रेष्ठ नगर परिषद है। नगर परिषद ताल की व्यवस्थाएं अच्छी हैं, यहाँ से शिकायतें प्राप्त नहीं होती हैं। जो निकाय अपनी आय का विचार करती है, ऐसी निकाय अच्छी निकाय होती है।”

विधायक ने निकाय की कार्यशैली की प्रशंसा की तथा साथ ही नवीन कार्यालय भवन और स्थाई शेड के लिए परिषद को पूरा सहयोग करने की बात कही।

पदाधिकारी रहे उपस्थित

कार्यक्रम के सफल आयोजन में नपा अध्यक्ष मुकेश परमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम राठौड़, सीएमओ गौरव शर्मा, सभापति गुड्डू खान, पार्षदगण मनीष भोला परमार, अनवर मिर्जा, पवन मोदी, पंकज शुक्ला, सहित भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष लालसिंह डोडिया आदि पदाधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मोहित शर्मा ने किया और आभार सीएमओ गौरव शर्मा ने व्यक्त किया।

(रिपोर्ट: मनीष भट्ट, MP Jankranti News)

#MPJankrantiNews #Jankranti #जनक्रांति #TalNews #Ratlam #Development #ChintamaniMalviya

👉 ताज़ा अपडेट और स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहें MP Jankranti News के साथ।

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment