अगर आप भी सोच रहे हैं कि Tata Motors की कोई फोर व्हीलर ली जाए या लेने ही वाले हैं तो जरा रुकिए! कंपनी भारतीय बाजार में जल्द ही 5 नई कारें लॉन्च करने जा रही है. इनमें से कुछ इलेक्ट्रिक कारें होंगी, तो कुछ नॉर्मल पेट्रोल और डीजल कारें. लेकिन इन सभी में आपको नए फीचर्स और कीमत में भी काफी बदलाव देखने को मिलेगा. आइए, हमारे इस पोस्ट के जरिए इनके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं-
Table of Contents
टाटा ला रही है धमाकेदार 5 कारें
2024 के बाकी बचे महीनों में टाटा मोटर्स एक नहीं बल्कि 5 नई कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. आपको बता दें कि टाटा की आने वाली पांच कारों में से 4 एसयूवी होंगी. आइए, इन पांचों कारों के बारे में एक-एक करके विस्तार से जानते हैं.
1. टाटा पंच फेसलिफ्ट
सबसे पहले बात करते हैं टाटा मोटर्स की Tata Punch Facelift की. जिसे इस साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग फेसलिफ्ट टाटा पंच में कई बदलाव किए गए हैं. इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 85 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा.
2. अल्ट्रोज रेसर
यह कंपनी की सबसे पॉपुलर हैचबैक कार है जिसे कंपनी फेस लिफ्ट वर्जन में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसमें कई नए फीचर्स जोड़े जाएंगे, जिनमें 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे जरूरी फीचर्स शामिल हैं.
3. कर्व EV
आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में दिल्ली में हुए इंडिया मोबिलिटी एक्सपो में इस इलेक्ट्रिक कार को प्रदर्शित किया था. जिसे कंपनी इसी साल लॉन्च करेगी. यह सिंगल चार्ज में 450 से 500 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है.
4. टाटा हैरियर EV
आपको बता दें कि टाटा की सबसे पॉपुलर एसयूवी, टाटा हैरियर EV भी इस लिस्ट में शामिल है. जिसमें काफी दमदार बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा, ये इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी.
5. टाटा कर्व आईसीई
टाटा मोटर्स टाटा कर्व ईवी को लॉन्च करने के 3 से 4 महीने बाद इस आईसीई गाड़ी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, यह इंजन 122 बीएचपी की अधिकतम पावर और 225 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा. साथ ही आपको इसमें कई शानदार फीचर्स भी दिए जाएंगे.