अगर आप यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं, तो टाटा की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली एसयूवी Tata Punch आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है. जून 2024 में इस SUV पर थोड़ी छूट भी मिल रही है. तो चलिए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल…
टाटा मोटर्स दे रही है कई कारों पर शानदार छूट (Tata Motors De Rahi Hai Kai Carron Par Shaandar Chhut)
भारतीय कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स इस महीने अपनी कई कारों पर शानदार छूट दे रही है. अगर आप जून 2024 में टाटा पंच खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है. जी हां, आज हम आपको यहाँ टाटा पंच पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए नीचे दी गई टेबल के माध्यम से कंपनी के इस डिस्काउंट ऑफर की डिटेल्स जानते हैं.
जून 2024 में टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती और सबसे सुरक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Punch पर छूट (June 2024 Mein Tata Motors Ki Sabse Sasti Aur Sabse Surakshit Sab-Compact SUV Tata Punch Par Chhut)
डिस्काउंट टाइप | डिस्काउंट राशि | नोट |
---|---|---|
पंच पेट्रोल | ₹ 3,000 | कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
कुल | ₹ 3,000 | अधिकतम डिस्काउंट |
जैसा कि ऊपर दी गई टेबल में देखा जा सकता है, जून 2024 में Tata Punch पर कोई बड़ी छूट नहीं मिल रही है. टाटा मोटर्स जून 2024 में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली Tata Punch SUV पर सिर्फ ₹ 3,000 का ही डिस्काउंट दे रही है. ये डिस्काउंट ऑफर केवल टाटा पंच के पेट्रोल वेरिएंट पर ही उपलब्ध है. इसके अलावा, टाटा पंच के CNG वेरिएंट पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है. अब जानते हैं Tata Punch की खासियतों के बारे में…
Tata Punch की कीमत और वेरिएंट (Tata Punch Ki Keemat Aur Varient)
टाटा पंच चार वेरिएंट्स Pure, Adventure, Accomplished और Creative में उपलब्ध है. इसके अलावा, इनके Adventure और Accomplished वेरिएंट्स पर बेस्ड Camo Edition भी आता है. सब-कॉम्पैक्ट SUV Tata Punch की कीमत की बात करें, तो इसकी शुरुआती दिल्ली ex-showroom कीमत ₹ 6.13 लाख है, जो टॉप वेरिएंट में ₹ 10.20 लाख तक जाती है.
इंजन और पावर (Engine Aur Power)
टाटा पंच के इंजन और पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 86ps की पावर और 113nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. यही इंजन इसके CNG वेरिएंट में भी मिलता है, लेकिन CNG मोड में इसकी पावर 77ps और टॉर्क 97nm हो जाती है. CNG वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है.
फीचर्स (Features)
फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो AC, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, वाइपर्स और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. वहीं, सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS विद EBD और रियर पार्किंग कैमरा