26km के तगड़े माइलेज से Exter को पछाड़ रही Tata की दमदार SUV, झन्नाट फीचर्स के साथ, देखे कीमत

By
On:
Follow Us

ऑटोसेक्टर में अभी सबसे ज्यादा धूम एसयूवी सेगमेंट में देखने को मिल रहा है, और यहाँ पर भी ग्राहक माइलेज एसयूवी की तरफ ही रुख करते है ऐसे में आप भी एक दमदार एसयूवी खोज रहे है तो यहाँ शायद आपकी खोज खत्म हो जाये हम बात कर रहे है Tata Punch CNG के बारे में इसे कुछ समय पहले ही टाटा पंच आईसीएनजी मार्केट में कंपनी उतारा है. इसकी सबसे ज्यादा खासियत इसका कम में बम मिलने वाला माइलेज और फीचर्स है, और यह हुंडई की एक्सटर को भी पछाड़ रही है. तो आइये जानते है इसके बारे में..

यह भी पढ़े- धमाकेदार ईएमआई प्लान के साथ ख़रीदे Bajaj शानदार CNG बाइक, क्यूट लुक के साथ मिलेंगे अच्छे फीचर्स देखे ईएमआई प्लान

Tata Punch CNG SUV का इंजन और माइलेज भी है तगड़ा

Tata Punch CNG के इंजन का देखे तो इसमें 1.2 लीटर रिवॉर्टन पेट्रोल इंजन मिलता है साथ में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट भी जो की 6000 आरपीएम पर 73.4 पीएस की अधिकतम पावर और 3230 आरपीएम पर 103 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। माइलेज की बात करे तो कंपनी दावा करती है की यह सीएनजी पर 26.99 km/kg का तगड़ा माइलेज देती है.

Tata Punch CNG SUV के फीचर्स भी है झन्नाट

Tata Punch CNG के फीचर्स का देखे तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट के साथ 7 इंच का हरमन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, रेन सेसिंग वाइपर्स, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वॉयस असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट सीट आर्मरेस्ट, यूएसबी सी टाइप चार्जर और शार्क फिन एंटिना के साथ ही ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल और 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील जैसे कई दनादन फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स मिलते है.

Tata Punch CNG SUV की इतनी है कीमत

Tata Punch CNG के कीमत की बात करे तो Tata Punch CNG में कई कलर विकल्प देखने को मिलते है वही इसकी कीमत 7.10 लाख रु एक्स शोरूम से लेकर 9.68 लाख रु एक्स शोरूम तक जाती है, और मार्केट में इसका मुकाबला हुंडई एक्सटर सीएनजी और बलेनो सीएनजी से देखने को मिलता है.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment