गरीबो के लिए पैसो की मशीन है ये बकरी, पालन से भर भर कर कमाओगे पैसा, देखे इस मशीहा बकरी की खासियत
गांव के लोग खेती के साथ-साथ बकरी पालन करके अपनी आय बढ़ाते हैं. बकरी पालन एक अच्छा आय का जरिया है. ये छोटे जानवर होते हैं. जिनका पालन करना आसान होता है. लेकिन कुछ बकरियों के पालन में मेहनत के साथ-साथ खर्चा भी ज्यादा आता है. लेकिन जिस बकरी की आज हम बात करने वाले हैं उसे गरीबों की बकरी कहा जाता है. क्योंकि इसके पालन में ज्यादा खर्चा नहीं आता है. यही वजह है कि हमारे देश के ज्यादातर छोटे किसान खेती के साथ-साथ इस बकरी का पालन कर अच्छी कमाई कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं वो कौन सी बकरी है.
Table of Contents
यह भी पढ़े :- हार्टअटैक हो या माइग्रेन हर बीमारी को रफूचक्कर कर देगा ये करिश्माई फल, इसकी खेती कर ली तो किसानो की भर जाएगी कोठी
पालन करने से होगी अच्छी कमाई
दरअसल हम बात कर रहे हैं हाइब्रिड नस्ल की बकरी की. इस नस्ल की बकरी का पालन करने से किसानों को मुनाफा हो रहा है. कई छोटे किसान इस बकरी का पालन करके अच्छी कमाई कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं कि इसमें क्या खास बात है.
हाइब्रिड नस्ल की बकरियों की सबसे अच्छी बात ये है कि ये आसानी से बीमार नहीं पड़ती हैं. इसका मतलब है कि किसानों को इनके इलाज पर ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि इनकी इम्यूनिटी ज्यादा होती है. जिससे ये हर मौसम में एडजस्ट हो जाती हैं.
गरीबों का मसीहा है ये बकरी, पालन करने से होगी अच्छी कमाई
इसके अलावा ये बकरियां भले ही गरीबों की बकरियां कहलाई जाती हैं लेकिन इनका मीट कीमती होता है. जिससे इनकी अच्छी कीमत मिलती है, और ये गरीबों की मसीहा बकरी बन जाती हैं. क्योंकि इनके पालन पर खर्चा कम आता है. लेकिन इनके मीट की अच्छी कीमत मिलने की वजह से अच्छी कमाई हो जाती है.
यही नहीं इस नस्ल की बकरियों का वजन भी तेजी से बढ़ता है. जिसमें करीब 6 महीने में बकरियों के वजन में 25 किलो का इजाफा देखा गया है. ऐसे में ये बकरी पालन के लिए अच्छी है.