हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है और यहाँ खेती बड़े व्यापक स्तर पर की जाती है, खेती के साथ साथ पशुपालन मुर्गी पालन और बकरी पालन का भी व्यवसाय लोग करते है. अगर आपका भी विचार बकरी पालन करने का है. तो हम आपके लिए आज हम आपको जिस खास नस्ल की बकरी के पालन के बारे में जानकारी लेकर आये है, वह है बकरी की जमनापारी नस्ल है. जो इन दिनों पशुपालको के बीच काफी लोकप्रिय बनी हुयी है। इसकी मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है जिसके चलते है यह इतनी महंगी बिकती है। तो आइये जानते इन नस्लों के बकरियों के बारे में…
Table of Contents
जमनापारी बकरी की यह होती है पहचान
जमनापारी बकरी की पहचान के बारे में बताये तो इसका रंग सफ़ेद काला, भूरा या मिश्रित भी रहता है. इसके कान लमबे होते है. और पीछे के पैरो पर बाल पाए जाते है. नर बकरे का वजन 85 किलो तक और मादा बकरी का वजन 60 किलो के आसपास होता है. वही यह बकरी 2 से 3 बच्चे दे सकती है. वही यह बकरी 1.5 से 2 लीटर दूध दे सकती है.
जमनापारी बकरी के पालन के बारे में
बकरी के पालन के बारे में बात करे तो इसे उचाई वाली और बिना नमी वाली जगह पर पालना चाहिए और इसका पालन आम बकरियों की तरह ही करना चाहिए। थोड़ी सी जगह पर भी इस नस्ल की बकरी का पालन कर सकते है. कम जगह में खुटा ठोककर इसका पालन किया जा सकता है. इसको आहार में गेहु, सोयाबीन का तूड़ा आदि खिला सकते है.
यह भी पढ़े- बड़े-बडो की वाट लगा रही Hyundai की दमदार SUV, तगड़े माइलेज और पावरफुल फीचर्स के साथ देखे कीमत
जमनापारी बकरी की कीमत
जमनापारी नस्ल की बकरी के बारे में आपको बता दे की इसका पालन मांस और दूध के उत्पादन के लिए किया जाता है. इस के नर बकरे की कीमत 25 हजार रु से लेकर 35 हजार रु तक होती है. यह इसके वजन और बाजार भाव पर भी निर्भर करती है.