बाजार में इस समय 7.73 लाख रुपये वाली नई टोयोटा टैसर एसयूवी की धूम मची हुई है. इसकी डिमांड इतनी है कि टैसर के लिए वेटिंग पीरियड 2 महीने तक पहुंच गया है. खास बात यह है कि टैसर के सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 28 किमी/किग्रा है.
यह भी पढ़े- Kia की धूम, सोनेट बना नंबर 1, सेल्टोस और कैरेंस पिछड़े, जानिए
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने इस साल अप्रैल में देश में अर्बन क्रूजर टैसर को लॉन्च किया था, जिसकी कीमतें 7.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं. कंपनी ने जून 2024 में टोयोटा टैसर के वेटिंग पीरियड का खुलासा किया है. अगर आप इसे खरीदने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको इसका वेटिंग पीरियड जान लेना चाहिए. यह कार 5 वेरिएंट और 8 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, तो चलिए जानते हैं मारुति फ्रोंटेक्स पर आधारित इस कार के वेटिंग पीरियड के बारे में.
टोयोटा टैसर पर कितना वेटिंग पीरियड?
अर्बन क्रूजर टैसर के वेटिंग पीरियड की बात करें तो जून 2024 में टोयोटा टैसर पर दो महीने तक का वेटिंग पीरियड है. यह टाइमलाइन पूरे भारत में लागू है. इसका मतलब है कि अर्बन क्रूजर टैसर खरीदने वाले ग्राहकों को कम से कम दो महीने का इंतजार करना पड़ सकता है.
टोयोटा टैसर का इंजन पावरट्रेन
टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर के इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसे दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया गया है. इसमें 1.2-लीटर, फोर-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन दिया गया है. वहीं दूसरा 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है. ट्रांसमिशन विकल्प की बात करें तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल, एएमटी और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक यूनिट शामिल हैं. इसके अलावा, ग्राहक इसे 8 रंग विकल्पों और 5 वेरिएंट में से चुन सकते हैं.
यह भी पढ़े- Creta की बैंड बजा देंगी Kia की जबरदस्त SUV, तगड़े फीचर्स के साथ दमदार इंजन के साथ देखे कीमत
क्या है कीमत?
टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 7,73,500 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 12,87,500 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.