Toyota की मई 2024 बिक्री का आंकड़ा आया सामने, कुछ गाड़ियों की बिक्री घटी तो कुछ की बढ़ी, जानिए सबकी रिपोर्ट

By
On:
Follow Us

टोयोटा ने अपनी मई महीने की बिक्री का आंकड़ा जारी कर दिया है. पिछले महीने कंपनी ने भारतीय बाजार में कुल 10 मॉडल बेचे. हालांकि सालाना आधार पर कंपनी को 23% से ज्यादा की ग्रोथ मिली है. लेकिन, इसकी ज्यादातर गाड़ियों की बिक्री में सालाना आधार पर गिरावट आई है. हाईक्रॉस, हाइराइडर और वेलफायर ऐसे तीन मॉडल हैं जिन्हें ग्रोथ मिली है. वहीं, ताज़र और रुमियन दो नए मॉडल हैं.

यह भी पढ़े- Hybrid कार क्या होती है जो देश से विदेश तक लोगों की पसंद, जानिए इसके फायदे, प्रकार और खासियतें

ग्लान्जा एक बार फिर कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. ये टोयोटा की एंट्री लेवल कार भी है. इसकी कीमत 6.86 लाख रुपये है. साथ ही ये Maruti Suzuki Baleno के प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है. आइए सबसे पहले आपको बिक्री का डेटा दिखाते हैं.

मॉडलमई 2023मई 2024अंतरवृद्धि (%)
ग्लान्जा4,5175,179-662-12.78
हाईक्रॉस4,4112,9901,42147.53
क्रिस्टा4,1374,786-649-13.56
हाइराइडर3,9063,09081626.41
फॉर्च्यूनर2,4222,887-465-16.11
ताज़र02,1802,180
रुमियन01,9191,919
हिलक्स283300-17-5.67
कैमरी122142-20-14.08
वेलफायर625571140

| कुल | 23,959 | 19,379 | 4,580 | 23.63 |

टोयोटा की बिक्री की बात करें तो मई 2023 में ग्लान्जा की 4,517 यूनिट बिकी थीं. वहीं मई 2024 में ये आंकड़ा 5,179 यूनिट रहा. यानी इसकी 662 यूनिट कम बिकी और इसे सालाना गिरावट 12.78% रही. मई 2023 में इनोवा हाईक्रॉस की 4,411 यूनिट बिकी थीं. वहीं मई 2024 में ये आंकड़ा 2,990 यूनिट रहा. यानी इसकी 1,421 यूनिट ज्यादा बिकी और इसे सालाना ग्रोथ 47.53% रही. बता दें कि इनोवा हाईक्रॉस के हाइब्रिड वेरिएंट पर वेटिंग पीरियड 14 महीने से भी ऊपर पहुंच चुका है. कंपनी ने हाइब्रिड ट्रिम की बुकिंग भी बंद कर दी है.

इसी तरह से क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर, हिलक्स और कैमरी की बिक्री में गिरावट आई है. वहीं हाइराइडर, ताज़र, रुमियन और वेलफायर की बिक्री बढ़ी है.

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment