UPI यूजर्स के लिए बड़ी खबर, Phonepe- GPay- PayTM से ट्रांजैक्शन करने पर लगी लिमिट

By
On:
Follow Us

नई दिल्ली :- आज के समय में हर कोई UPI का इस्तेमाल कर रहा है. यदि आप भी यूपीआई के जरिए पेमेंट करते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. UPI एप जैसे Google Pay, PhonePe, Amazon Pay और Paytm जैसी सभी कंपनियों ने हर दिन ट्रांजैक्शन करने की लिमिट को तय कर दिया है. कंपनियों के इस फैसले का असर करोड़ों UPI यूजर्स पर पड़ेगा. NPCI की ओर से इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया गया.

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के अनुसार अब आप यूपीआई से हर दिन केवल 100000 रूपये तक का ही ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ छोटे बैंकों ने इस लिमिट को 25000 रूपये तक तय किया है. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आप किस ऐप के जरिए कितना ट्रांजैक्शन हर दिन कर पाएंगे.

Amazon Pay से इतनी कर पाएंगे पेमेंट

अमेज़न पे ने यूपीआई के जरिए पेमेंट करने की लिमिट 100000 रूपये तय की है. अमेजॉन पे यूपीआई पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद शुरुआती 24 घंटों में यूजर केवल 5000 रूपये तक का ही लेनदेन कर सकता है. वही बैंक के आधार पर हर दिन लेनदेन की संख्या 20 तय की गई है.

Paytm ने तय की लिमिट

पेटीएम यूपीआई ने यूजर्स के लिए 1 लाख रूपये तक की लिमिट तय की है. इसके अलावा पेटीएम की तरफ से प्रति घंटे की लिमिट भी तय कर दी गई है. पेटीएम ने बताया कि अब आप हर घंटे में महज 20 हजार रूपये का ही लेनदेन कर सकते हैं. वही आप प्रति घंटा 5 ट्रांजैक्शन और 1 दिन में सिर्फ 20 लेन देन ही कर सकते हैं.

Google Pay से कर सकते हैं सिर्फ 10 ट्रांजैक्शन

गूगल pay ने सभी यूपीआई एप और बैंक खातों में कुल 10 लेनदेन की सीमा तय की है. इसका मतलब है कि यूजर 1 दिन में सिर्फ 10 लेनदेन ही कर पाएगा. इसके साथ प्रतिदिन 100000 रूपये तक के ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं.

Phone Pe की इतनी रहेगी लिमिट

फोन पे  यूपीआई लेनदेन की सीमा 100000 रूपये निर्धारित की गई है. इसके साथ ही एक व्यक्ति बैंक के दिशा निर्देशों के आधार पर फोन पे यूपीआई के जरिए प्रतिदिन अधिकतम 10 या 20 लेनदेन कर सकता है.

बता दें कि गूगल पे और फोन पे पर हर घंटे के हिसाब से कोई भी लिमिट तय नहीं की गई है. यदि किसी भी व्यक्ति की तरफ से 2000 रूपये से ज्यादा की मनी रिक्वेस्ट इन ऐप के जरिए भेजी जाती है, तो App उसको होल्ट कर देगा.

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment