विदेशी पक्षी पालन से हो रही है मोटी कमाई, विदेशी चिड़ियों का शौक बना रहा है कमाई का जरिया, कैसे जानिए

By
On:
Follow Us

बिहार के मुजफ्फरपुर में रहने वाले एक शख्स को विदेशी चिड़ियों का इतना शौक है कि वो इस शौक को कमाई का जरिया बना लिया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं सुजीत की, जो ग्रेजुएट हैं और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करते हैं. लेकिन बचपन से ही इनका झुकाव पक्षियों और जानवरों को पालने की तरफ रहा है. अब ये शौक इनका जुनून बन चुका है और विदेशी चिड़ियों के पालन और प्रजनन से आज सुजीत लाखों रुपये कमा रहे हैं.

यह भी पढ़े- 10 हजार रुपये में Lava का धांसू 5G स्मार्टफोन, तगड़े कैमरे के साथ शानदार बैटरी भी है मौजूद

विदेशी नस्लों की चिड़ियों का करते हैं प्रजनन

सुजीत के पास ऑस्ट्रेलियाई नस्ल की गैलाह और कॉकटू जैसी चिड़ियां हैं. इन चिड़ियों की एक जोड़ी उन्होंने पटना से एक लाख रुपये में खरीदी थी. इसके दो साल बाद इन चिड़ियों ने छह बच्चों को जन्म दिया, जिनकी कीमत आज तीन-तीन लाख रुपये है.

वहीं, दक्षिण अफ्रीका का रहने वाला पक्षी अफ्रीकन ग्रे पैरोट की एक जोड़ी उन्होंने 80 हजार रुपये में खरीदी थी. आज उनके पास 8 ग्रे पैरोट हैं. इनमें से एक की कीमत 4 लाख रुपये है.

इसी तरह अमेरिकी मकाव की एक जोड़ी लाकर उन्होंने दो साल बाद इनका प्रजनन कराया और आज उनके पास तीन जोड़ी मकाव मौजूद हैं. जिनकी कीमत 6 लाख रुपये है. इनके अलावा उनके पास ब्लू गोल्ड मकाव और ग्रीन विंग मकाव जैसी चिड़ियां भी हैं. ख़ास बात ये है कि सुजीत एग इनक्यूबेटर की मदद से चिड़ियों के अंडों से बच्चे तैयार करते हैं और उन्हें ऊंचे दामों पर बेचते हैं.

घर को बना दिया है मिनी चिड़ियाघर

सुजीत को हमेशा से ही जानवरों और पक्षियों को पालने का शौक रहा है. उन्हें खासतौर पर प्यार का प्रतीक माने जाने वाले तोतों को पालने का बहुत शौक है. तोतों के प्रति उनका इतना क्रेज है कि उन्होंने अपने घर को ही मिनी चिड़ियाघर बना लिया है. उनके पास एक नहीं बल्कि दर्जनों विदेशी तोते हैं.

ये तोते सिर्फ हरे नहीं हैं बल्कि सफेद, काला, लाल, नीला, पीला, गुलाबी आदि कई रंगों के होते हैं. उन्होंने तोतों के रहने के लिए खास तरह का पिंजरा घर भी बनवाया है. उन्हें खाने के लिए सूरजमुखी के बीज, पालक का हरा चारा, दालें, फल और अन्य चीजें दी जाती हैं. पिछले दस सालों से उनके पास कई तरह के तोते रहे हैं.

कोलकाता से बेंगलुरु तक से ला चुके हैं दुर्लभ प्रजातियां

सुजीत ने कोलकाता, बेंगलुरु, जयपुर और पटना जैसे शहरों से ये विदेशी चिड़ियां खरीदी हैं. उनके पास मकाव, लव बर्ड, कॉकटेल, कॉकटू, सनकनूर पैरोट, डायमंड डॉब, गोल्डन डॉब और डब्ब बर्ड जैसी कई तरह की चिड़ियां हैं. इन चिड़ियों की कीमत पांच हजार रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक है. उनके पास दो तरह के मकाव के तोते भी हैं जिनकी कीमत डेढ़ लाख रुपये है.

यह भी पढ़े- भारतीय बाजार में धूम मचाने को तैयार है Skoda की नई सब-4 मीटर SUV, पावरफुल होंगा पावरट्रेन भी…

अगर कोई भी शख्स तोते की अच्छी देखभाल करना चाहता है तो सुजीत उन्हें उसकी जानकारी भी देते हैं. उन्हीं की तरह कई पक्षी प्रेमी इन खूबसूरत चिड़ियों को ऊंची कीमत चुकाकर खरीदते हैं.

Jankranti

MP Jankranti News — मध्यप्रदेश की 7.33 करोड़ जनता की आवाज़। बिना भेदभाव के खबरें, समस्याएं और समाधान सीधे आप तक।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment