अगर आप इन दिनों किसी शानदार सेडान कार को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. जर्मन कार निर्माता कंपनी वोक्सवैगन भारत (Volkswagen India) अपनी लक्जरी सेडान कार Virtus पर इस महीने (जुलाई 2024) शानदार डिस्काउंट दे रही है. इस कार को खरीदने पर ग्राहकों को अधिकतम 1.45 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा.
यह भी पढ़े- जून में धमाका Honda Amaze पर पाएं शानदार छूट, दमदार फीचर्स के साथ इंजन भी है पावरफुल
आकर्षक ऑफर्स (Attractive offers)
वोक्सवैगन इस कार पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस जैसी कई तरह की छूट दे रही है. यह फायदा मॉडल वर्ष 2024 के 1.0 TSI इंजन वाले चुनिंदा वेरिएंट्स पर ही मिलेगा. इसके अलावा कंपनी ने इस कार के एंट्री-लेवल वेरिएंट Comfortline 1.0 MT की शुरुआती ex-showroom कीमत 10.90 लाख रुपये रखी है. इस कार पर एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस का भी फायदा उठाया जा सकता है. बता दें कि भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला हुंडई Verna से है.
अन्य वेरिएंट्स पर भी छूट (Discounts on other variants)
इसके अलावा कंपनी Virtus 1.5 TSI के चुनिंदा वेरिएंट्स पर 70,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और लॉयल्टी बोनस भी दे रही है. ठीक वैसे ही जैसे Taigun पर दिया जा रहा है, उसी तरह Virtus के कुछ 2-एयरबैग वाले वेरिएंट्स पर भी 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. माना जा रहा है कि कंपनी इस डिस्काउंट के जरिए बचे हुए स्टॉक को जल्दी से खत्म करना चाहती है. इसकी शुरुआती ex-showroom कीमत 11.56 लाख रुपये है. वहीं इसकी प्रतिद्वंदी Verna की शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये है.
Volkswagen Virtus का इंजन (Engine)
Volkswagen Virtus में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 115bhp की पावर और 178Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है, जो 150bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. इस कार के इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि 1.0-लीटर मैनुअल वेरिएंट में 19.40 kmpl, 1.0-लीटर ऑटोमैटिक वेरिएंट में 18.12 kmpl और 1.5-लीटर DCT वेरिएंट में 18.67 kmpl का माइलेज मिलता है.
Volkswagen Virtus के फीचर्स (Features)
अब बात करें फीचर्स की, तो Virtus में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ, हवादार फ्रंट सीटें, LED हेडलैंप्स, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. सुरक्षा के लिए इसमें 6-एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है. ग्लोबल NCAP ने इसे क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी है.