MP की यूट्यूबर लीला साहू ने सांसद से फिर लगाई गुहार — 9वां महीना चल रहा है, अब भेजिए हेलीकॉप्टर!

By
On:
Follow Us

सीधी (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के सीधी जिले की यूट्यूबर लीला साहू एक बार फिर अपने वीडियो के ज़रिए चर्चाओं में आ गई हैं। उन्होंने सीधी के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा से गुहार लगाते हुए कहा है कि अब उनका गर्भकाल का नौवां महीना चल रहा है और दर्द की स्थिति गंभीर है, इसलिए वह सांसद द्वारा वादा किए गए हेलीकॉप्टर की मांग कर रही हैं।

लीला साहू ने जारी किया वीडियो:
अपने हालिया वीडियो में लीला साहू ने कहा, “अब भेजिए हेलीकॉप्टर सांसद जी, मेरा 9वां महीना है। आपने कहा था कि जरूरत पड़ी तो हेलीकॉप्टर भेजूंगा, अब वो समय आ गया है।”
लीला का कहना है कि वह लंबे समय से अपने गांव की जर्जर सड़क की समस्या को उठा रही हैं, जो गर्भवती महिलाओं के लिए अस्पताल पहुंचना मुश्किल बना रही है।

डॉक्टरों ने किया मेडिकल चेकअप, एंबुलेंस भी पहुंची:
लीला ने आगे बताया कि सोमवार को उनके घर पर अस्पताल की एक एंबुलेंस पहुंची और डॉक्टरों की टीम ने उनका चेकअप किया। फिलहाल गांव की सड़क पर मुरम डालने का काम चल रहा है जिससे अब एंबुलेंस घर तक पहुंच पा रही है। लीला ने कहा कि अब वह सुरक्षित रूप से जिला अस्पताल जा सकेंगी।

गांव की सड़क बनवाने की लड़ाई:
लीला साहू अपने गांव की करीब 10 किलोमीटर लंबी खराब सड़क को लेकर लंबे समय से वीडियो बनाकर सरकार से मदद की अपील कर रही थीं। उनका तर्क था कि गांव की कई महिलाएं गर्भवती हैं और खराब सड़क के कारण उन्हें अस्पताल पहुंचने में भारी परेशानी होती है।

सांसद का पुराना बयान भी आया था चर्चा में:
करीब एक हफ्ते पहले सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा था, “प्रसव की तारीख बता दें, तो हम पहले ही हेलीकॉप्टर से उठवा लेंगे। हमारी सरकार सक्षम है और एयर एंबुलेंस की सुविधा भी है।”
हालांकि, इस बयान के बाद सांसद की काफी आलोचना हुई और लीला ने तंज कसते हुए कहा था, “क्या सांसद जी हर गर्भवती महिला को एयरलिफ्ट करेंगे?”

भाजपा-कांग्रेस में श्रेय की होड़:
इस मुद्दे को लेकर अब भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने हैं। चुरहट विधायक और कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल ने हाल ही में खुद के खर्च पर गांव की सड़क पर मुरम डलवाकर अस्थाई सड़क बनवाने की शुरुआत की। वहीं, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी ने दावा किया कि यह काम सांसद के निर्देश पर जल निगम द्वारा कराया जा रहा है।
जल निगम अधिकारी नीरव अग्रवाल ने सांसद पुत्र डॉ. अनूप मिश्रा को सड़क निर्माण की GPS टैग की गई तस्वीरें साझा की हैं। बावजूद इसके, दोनों दलों में इस मुद्दे पर श्रेय लेने की होड़ मची है और आमजन के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई है।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment