पानसेमल नगर के जलगोन रोड स्थित सेवा भारती कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमे नगर की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया । बैठक का शुभारंभ माता सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। बड़वानी जिला संगठन मंत्री दर्शन कहार , ने बताया की विधार्थी छात्र हित और राष्ट्र हित में कार्य करता है विधार्थी परिषद के विभिन्न आयाम गतिविधि के कार्यों के माध्यम से किस प्रकार विद्यार्थियों का निर्माण करता है।
एबीवीपी अपने स्थापना काल से ही विद्यार्थी हित में आंदोलन प्रदर्शन करते आया हे, एबीवीपी द्वारा नगर इकाई पानसेमल में नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की एबीवीपी जिला संयोजक रितेश कुमावत ने इसकी घोषणा की,नगर मंत्री प्रसन्न पाठक,सहमंत्री हर्षित कोली,जयेश पवार एवम् कविता महाजन,नगर छात्रा प्रमुख ज्योति महाजन,जनजाति प्रमुख रितिक,SFD अभिषेक,मीडिया प्रभारी विकास राठौड़ ,नेहा,नंदनी,कोमल,आंदोलन प्रमुख दर्शन महाजन, योगिता,भारती को दायित्व दिया ,भाग संयोजक शीतल वारुडे, ने कार्यक्रम का संचालन किया इस दौरान रोहित पवार,शिवम बदाने,आकाश सोलंकी आदि कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
पानसेमल (जनक्रांति न्यूज) संदीप पाटिल
7869458143