अपाक्स जिला कार्यकारिणी खंडवा द्वारा महात्मा फुले जी की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई
खंडवा: अपाक्स के जिलाध्यक्ष नवल सिंह दर्शिमा के नेतृत्व में फुले जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रेम लाल पटेल,देवलामाफी, कड़वा जी मोहे, देवलामाफी, संतोष गढ़वाल अपाक्स रहे। महात्मा ज्योतिबा फुले, चित्र पर पुष्पा अर्पण कर उनके विचारों के बारे में अतिथियों ने बताया उनके मार्गदर्शन पर चलकर समाज में उन्नति का मार्ग प्रशस्त करने की बात अतिथियों ने कही महात्मा ज्योतिबा फूले ने शिक्षा के द्वार खोलें शिक्षा के माध्यम से ही पिछड़ा वर्ग का उत्थान हो सकता है पिछड़ा वर्ग की आबादी 100 में से आधी है पर संसाधनों में अभी भी नहीं के बराबर है हमें हर क्षेत्र में आगे आना होगा जिसकी जितनी संख्या भारी उतनी उसकी हिस्सेदारी के आधार पर हिस्सेदारी की मांग करनी पड़ेगी यह बात जिलाध्यक्ष नवल सिंह दर्शिमा ने बात रखी। इस अवसर पर संतोष गवई, कैलाश चौहान अनिल कटारे ,रविंद्र कोठारी,मनीष भाई,संजू धुर्वे आदि उपस्थित रहे।
– मंगल धुर्वे, खण्डवा, 957428312