अष्टमी तिथि को लखेरा स्थित खेर माता मंदिर मे लगि श्रद्धालु भक्तो की भीड

By
On:
Follow Us
एमपी जनक्रांति न्यूज़ (कटनी) कटनी के लखेरा स्थित बड़ी खेर माता मंदिर मंदिर में लगी भक्तों की भीड़ यहा  नवरात्रि मे सुबह 4 बजे से ही भक्त खेर माता को जल चढ़ाने और दर्शन करने के लिए आने लगते हैं बड़ी खेर माता मंदिर में नवरात्रि में 9 दिन तक बड़ी चहल पहल रहती है यहा हर दिन शाम के समय खेर माता की आरती जाती है आज नवरात्रि की अष्टमी तिथि को लखेरा सहित आस पास के लोग  खेरमाता मंदिर मंदिर में सुबह से ही अठवाई फल  श्री फल लेकर हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी माता रानी को भेठ चढ़ाने चाहिए  ऐसी मान्यता है कि माँ सबकी रक्षा करती है पहले गाँव क्षेत्र हुआ करता था तबसे यहाँ पर खेर माता मंदिर है.  खेर माता मंदिर  आस पास के लोग माता रानी की पूजा अर्चना करते हैं लखेरा वासी और आस पास के लोगो के लिए खेर माता मंदिर आस्था  का केंद्र है खेर माता मंदिर नवरात्रि में जावरे बोए जाते हैं अष्टमी तिथि को तब और भंडारा होता है और नवमी तिथि को जवारे निकलते हैं और काली माता का रूप धारण कर खप्पर खेलते हैं
रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव 
जिला कटनी मध्य प्रदेश
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment