आखिर क्या होगा भारतीय गरीब छोटे व्यापारियों के निवेश में सहारा के पैसों का

By
On:
Follow Us
  
मनावर, सहारा में गरीब छोटे व्यापारियो का पैसा करीब पिछले 12 साल से फंसा हुआ है सहारा कंपनी के खातों को सीबी ने स्विच कर दिया था।  सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय भी सभी का पैसा लौटाना चाहते थे मगर उनके खातों पर बेंड लगा हुआ था सोशल मीडिया के माध्यम से खबर भी आई थी के सहारा को जितना पैसा उनके कस्टमर को लौटाना है उससे ज्यादा तो उनके पास संपत्ति है मगर सीबी ने उनके स्विच किए हुए खाते ओपन नहीं किये, मामला सालों तक कोर्ट में चला फिर सरकार द्वारा हस्तक्षेप कर गरीब जनता का पैसा लौटाने के लिए पहल की और कहा जनता का पैसा हम उन्हें देंगे आप हमें दो सहारा ने सरकार की बात मानी और केंद्र सरकार ने एक पोर्टल जारी किया सहारा रिफंड नाम से तब भारत के हर एक गरीब मजदूर छोटे व्यापारी जिन्होंने सहारा में इन्वेस्टमेंट किया था उनके चेहरे पर रौनक आई और सरकार ने शर्त रखी सहारा रिफंड पोर्टल पर आप लोग ऑनलाइन करें सारे डॉक्यूमेंट और बैंक का अकाउंट नंबर इस पर अपलोड करें 45 दिन में आपके खाते में पहली किस्त 10000 जमा होगी और बाकी का पैसा अगले एक माह में जमा हो जाएगा सरकार ने बड़े-बड़े वादे तो किये मासूम छोटे व्यापारियों ने और जिन जिन् लोगों ने सहारा में निवेश कर अपना पैसा लगाया था सभी ने ऑनलाइन भी किया 45 दिन तो क्या 3 माह गुजरने के बाद भी शायद ही किसी का पैसा वापस मिला वापस रिटर्न पोर्टल पर सभी को अलग-अलग जवाब आया कि आपके द्वारा दी गई जानकारी हमारे पास के डेटाबेस में मैच नहीं खा रही सभी को अलग-अलग मैसेज आया परंतु पैसा किसी का नहीं आया सोशल मीडिया के माध्यम से रोज ही नई-नई न्यूज़ आती है कि जल्द सहारा का पैसा मिलेगा यहां तक के लोगों ने मध्य प्रदेश सीएम हेल्पलाइन पर भी इसकी शिकायत करना चाही सीएम हेल्पलाइन से जवाब दिया गया के माफ करना इसकी शिकायत यहां नहीं हो सकती यह प्राइवेट बैंक है तब एक सहारा के जमाकर्ता ने कहां कि मैं सहारा के खिलाफ कंप्लेंट नहीं कर रहा हूं मेरी कंप्लेंट केंद्र सरकार से है जिन्होंने सहारा से तो पैसा ले लिया है परंतु अभी तक सहारा में इन्वेस्टमेंट किए हुए लोगों तक नहीं पहुँचा है। हमने ऑनलाइन तो कर दिया है परंतु हमारे ऑनलाइन का गलत जवाब दिया जा रहा है कभी कह रहे हैं आपका आधार डेटा बेस मैच नही खा रहा है तो कभी और कुछ कहते हैं, आखिर सहारा इंडिया कंपनी को लाइसेंस तो सरकार ने हीं दिया है। और वह पैसा वापस लौटाने की गारंटी भी सरकार ने हीं ली थी मगर अभी तक किसी का भी पैसा नहीं लौटाया 2024 में लोकसभा चुनाव है विरोधीपार्टिया भी ईस मुद्दे को उठा रही है तो भारत देश की भोली भाली जनता जिन्होंने मेहनत से पैसा कमाया है 10-10-20 रुपया कर के  सहारा कंपनी में निवेश किया है यदि उनका पैसा जल्द नहीं मिला तो यह जनता जवाब जरूर देगी क्योंकि किसी भी कंपनी को बिना गवर्नमेंट ऑथराइज्ड से नहीं चलाया जा सकता और आए दिन रोज नई-नई सहारा कंपनी की बात पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपडेट आती है की मंत्री अमित शाह ने जल्द सहारा पैसा लौटाने की बात कही और पोर्टल जारी किया और पोर्टल पर भी बड़ी-बड़ी दो फोटो दिखती है जिसमें एक और अमित शाह और एक और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाई देते हैं उक्त बातें सहारा में निवेदक योगेश सोलंकी द्वारा कही गई।
मनावर जनक्रांति न्यूज़ फिरोज़ ख़ान आरके
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment