आदिवासी छात्र संगठन ने जनजाति कार्य विभाग की मनमानी पर जताया आक्रोश
धुलकोट (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया। आदिवासी छात्र संगठन ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय और आयुक्त से मिलकर ज्ञापन देकर सिंधी बस्ती अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास को सीनियर अनुसूचित जाति छात्रावास करने पर आक्रोश जताया ।आक्रोश जताते हुए आदिवासी छात्र संगठन पूर्व जिलाध्यक्ष विजय धारवे ने कहा कि अनुसूचित अनुसूचित जाति का रहीपुरा के अंदर पहले से ही छात्रावास है जो कि मेन हाईवे मार्ग पर स्थित हैं। जबकि अनुसूचित जनजाति के छात्रों को बुरहानपुर से लगभग 12 किलोमीटर दूर बहादरपुर के अंदर छात्रावास भवन दिया गया है।
जो कि पूर्व में 2015 तक सिंधी बस्ती स्थित सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास के रूप में संचालित था।
तथा 2015 के बाद उसे जूनियर आदिवासी बालक छात्रावास किया गया , परंतु जनजाति कार्य विभाग के आयुक्त लखन लाल अग्रवाल की मनमानी के चलते उसी भवन को बिना किसी सूचना के अपनी मनमानी करते हुए अनुसूचित जनजाति के छात्रावास को सीनियर अनुसूचित जाति छात्रावास घोषित कर दिया।
ज्ञापन देने के दौरान आदिवासी छात्र संगठन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष परसराम डावर, राकेश चौहान , लखन सोलंकी, रवि अलावे सहित छात्रावास के सभी छात्र उपस्थित रहे।