90 मिनिट में 50 बाल कलाकारों ने 9 एक्ट में दिखा दी पूरी रामायण
जनक्रांति रिपोर्टर इंदौर। अब तक आपने रामायण को कई बार देखी, सुनी और पढ़ी होगी, लेकिन शनिवार को शहर में 2 से 5 साल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया नाटक ‘रामायण’ अद्भभुत था। मौका था इथोसिया इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव ‘प्रतिध्वनि’ का जहां के 50 स्टूडेंट्स ने सिर्फ एक ही प्रस्तुति देते हुए रामायण को मंच पर साकार किया। विवि के स्कूल ऑफ कम्प्यूटर साइंस के ऑडिटोरियम में मंचित हुआ यह नाटक धर्म, अाध्यात्म और देवत्व पर आधारित था। इसमें भगवान राम के बाल्यकाल से लेकर, उनके गुरुकुल, स्वयंवर, राम वनगमन, शूर्पणखा नासिका विच्छेदन, सीता हरण, राम-हनुमान मिलन, रावण वध और अयोध्या आगमन तक दिखाया गया।
आगे भी होता रहेगा यह मंचन
छोटे बच्चों द्वारा दी गई यह प्रस्तुति वाकई काबिले तारीफ थी। इस आधुनिक जमाने में जब बच्चे मोबाइल से खेलते नजर आते हैं, ऐसे में धर्म और अध्यात्म से इस तरह उनका जुड़ाव देख सुखद अनुभूति मिली। स्कूल की डायरेक्टर शिखा सेठी ने बताया कि इस एक्ट में एक दो प्रस्तुति में बच्चों की मम्मियां को भी साथ रखा। इतने छोटे बच्चों को 2 महीने की प्रैक्टिस करवाई और इस नाटक के लिए तैयार किया। हम आगे भी शहर की जनता इस के लिए नाटक का मंचन जारी रखेंगे ताकि अन्य बच्चे भी खुद को धर्म और अध्यात्म के करीब पाएं।
दर्शक भी जुड़े रहे नाटक से
बाल कलाकारों के साथ दर्शक भी पूरे समय नाटक से जुड़े रहे। इसके लिए श्रीराम के विवाह से पूर्व समस्त दर्शकों को विवाह पत्रिका दी गई। राम-सीता विवाह की खुशी में दर्शकों के बीच मिठाई बंटी और भगवान राम के वनवास से लौटने पर हॉल में पुष्प वर्षा हुई। दीपावली की खुशी में दर्शकों ने अपनी सीट पर बैठे बैठे एलईडी आरती भी की। इसके साथ ही और भी ऐसी कई गतिविधियां हुई जिससे दर्शक खुद को नाटक से जुड़ा हुआ महसूस करते रहे।