कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक नेजवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों के साथ बैठकर किया भोजन

By
On:
Follow Us

बड़वानी (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल: बड़वानी कलेक्टर डॉक्टर राहुल फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यालय ओझर पहुंचकर वहां पर अध्यनरत विद्यार्थियों के साथ मेस में बैठकर भोजन किया। इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक में सर्वप्रथम बच्चों के साथ दोनो हाथ जोड़कर भोजन मंत्र का उच्चारण कर भोजन ग्रहण किया।भोजन के पश्चात कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग ने संस्था के उप प्राचार्य श्री सुखदेव भालसे से संस्था में अध्यनरत बच्चों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए बच्चों को छात्रावास एवं स्कूल में दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।  इस दौरान कलेक्टर ने जवाहर नवोदय विद्यालय में कार्यरत स्टाफ के सदस्यों से यह जाना की बच्चों का छात्रावास एवं स्कूल में किस प्रकार का व्यवहार रहता है।  बच्चों को यहां पर क्या क्या सिखाया जाता है।इस दौरान उपस्थित काउंसलर ने बताया कि शुरुआत में बच्चे जब घर छोड़कर यहां आते हैं तो उन्हें यहां पर एडजस्ट होने में थोड़ा समय लगता है परंतु धीरे-धीरे बच्चे जब दोस्त बना लेते हैं तो वह आसानी से छात्रावास एवं स्कूल में आनंद के साथ पढ़ाई करते हैं।  इस दौरान कलेक्टर ने स्टाफ नर्स से भी विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुए यह जाना कि छात्रावास में विधर्थियो के लिए पर्याप्त संख्या में आवश्यक दवाइयां है या नहीं।

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment