कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने कैप्टन अली असगर का किया सम्मान

By
On:
Follow Us
अलीराजपुर, 29 अगस्त 2023 – कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने आज अलीराजपुर के युवा कैप्टन अली असगर का सम्मान किया। उन्होंने शाल, श्रीफल भेंट करते हुए सम्मान स्वरूप 11 हजार रूपये का चेक कैप्टन श्री असगर को भेंट किया। कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने कैप्टन श्री असगर से चर्चा करते हुए उनकी शिक्षा, कैप्टन बनने सहित अन्य जानकारी लेते हुए उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई दी। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि श्री नागर सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकू परवाल, सहित कैप्टन श्री असगर के पिता श्री मुस्तन मर्चेंट एवं उनकी माताजी तथा श्री अनिल तंवर उपस्थित थे।
अलीराजपुर में जन्में कैप्टन अली असगर ने जिले का नाम किया रौशन
अलीराजपुर – अलीराजपुर के बोहरा समुदाय के प्रतिष्ठित किराना व्यवसायी श्री इब्राहिम मर्चेन्ट के पौत्र एवं श्री मुस्तन मर्चेंट के बेटे श्री अली असगर ने जिले का नाम रौशन किया। 21 वर्षीय श्री अली असगर ने पायलट प्रषिक्षण प्राप्त कर जिले का नाम रोषन किया। श्री असगर ने पारिवारिक पृष्ठ भूमि के व्यवसाय से अलग सोचते हुए कार्वर एविएशन बारामती से 18 माह का पायलट प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्होंने 200 घंटे की उड़ान भरी। यह उडान उन्होंने कर्नाटक के गुलबर्गा और विजयपुर तथा महाराष्ट्र के अकलकोट, सोलापुर, लातूर, कराड और औरगांबाद में भरकर वांछित 200 घंटों की उडान पूरी की, जो कमर्शियल पायलट लाइसेंस के लिए जरूरी होता है। उक्त उपलब्धि पर कैप्टन श्री अली असगर को सभी ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलिराजपुर
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment