मनावर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी को बदलने की मांग को लेकर डॉ हीरालाल अलावा का पुतला जलाया, कांग्रेस कार्यकर्ता उतरेंगे निर्दलीय प्रत्याशी जो ऐतिहासिक मतों से जीतेगा।
मनावर जनक्रांति न्यूज़ फिरोज खान आरके: धार जिले की मनावर विधानसभा 199 मे विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी डॉ हीरालाल अलावा का जबरदस्त विरोध हो रहा है स्थानीय उम्मीदवार की मांग लेकर आज मनावर मे कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार एवं विधायक डॉ हीरालाल अलावा का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की, एक सवाल के जवाब में पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष श्री अयाज खान ने कहा कि एक समझौते के तहत कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकिट दिया है डॉ हीरालाल अलावा पिछले5 सालों से मनावर के विधायक है जिन्होंने कांग्रेस को भी खत्म किया और जयस को भी खत्म किया है समझौते के बावजूद जयस लगातार अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहा है और कांग्रेस को तमाचा मार रहा है तो क्या यह समझौता हुआ है हमारी कमलनाथ जी दिग्विजय सिंह जी और पार्टी आलाकमान से मांग है कि प्रत्याशी बदल कर किसी स्थानीय उम्मीदवार को मौका दिया जाए वर्ना हम किसी कट्टर कांग्रेसी को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारेंगे अयाज खान ने आगे कहा कि हम ऐसे उम्मीदवार को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे जिसने 5 साल तक कांग्रेस को गाली दी हो कार्यकर्ताओं का अपमान किया हो और कांग्रेस के 70 सालों की उपलब्धि पर सवाल उठाए हो हम हमारा निर्दलीय प्रत्याशी उतरेंगे जो कांग्रेस के प्रति समर्पित होगाl