कालापीपल पुलिस को अवैध अफीम की खेती करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली बड़ी सफलता।।

By
On:
Follow Us
 
(जनक्रांति न्यूज़)योगेश दुबे :- कालापीपल पुलिस थाना प्रभारी रवि भंडारी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जगदीश डावर द्वारा लगातार क्षेत्र में सक्रिय अवैध मादक पदार्थ के धंधे करने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए जा रहे थे। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय टी एस बघेल एसडीओपी दयाराम माले के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में बढ़ते अवैध मादक पदार्थ के धंधे करने वाले अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु एवं कार्यवाही हेतु कालापीपल थाना प्रभारी रवि भंडारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। थाना पुलिस को दिनांक 11 फरवरी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी। आरोपी गालवी निवासी रियासत खाँ ने अपने लहसुन के खेत पर अवैध रूप से मादक पदार्थ के पौधे लगा रखे । सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रियासत खाँ के काकड़ वाले खेत पर पहुंच कर देखा तो एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखा। जो पुलिस को देखकर हड़बड़ा कर भागने लगा जिसे फोर्स व पंचांग की मदद से पकड़ा। जिसका नाम पता पूछते हुए उसने अपना नाम रियासत खाँ पिता बहीद खाँ जाती मुसलमान उम्र 37 वर्ष निवासी गालबी का होना बताया। जिससे प्राप्त मुखबिर सूचना के संबंध में पूछताछ की गई। व आधिपत्य वाले खेत की तलाशी ली गई। जिसमें लहसुन के पौधों के बीच अवैध रूप से मादक पदार्थ अफीम के पौधे 2 फीट से लेकर 4 – 5 फीट के पौधे पाए गए । उक्त पौधों को उखाड़कर गिनती करवाई गई । जो कि 3564 पौधे अफीम के मिले। जिनका वजन करते समय 225 किलोग्राम निकला। जिसकी अनुमानित 30 लाख के जप्त किए गए हैं उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रवि भंडारी, उप निरीक्षक तेज प्रकाश बोहरे, प्रधान आरक्षक राहुल सिंह, प्रधान आरक्षक विक्रम सिंह धनवाल, आरक्षक विवेक गोस्वामी, वेद प्रकाश परमार, नयन यादव, राकेश मीणा, करण वर्मा विनोद पटेल, प्रशांत भगदोरिया, गंगा सिंह कटारे, संजय जावरा की मुख्य भूमिका रही!
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment