कोतवाली से चोरी हो गई कार, @shamlipolice के सीसी कैमरे निकले खराब

By
On:
Follow Us


कोतवाली से चोरी हो गई कार, @shamlipolice के सीसी कैमरे निकले खराब….

शामली: शहर कोतवाली परिसर से एक ब्रेजा गाडी गायब हो गई है। चर्चा यह भी है कि ब्रेजा गाड़ी को चोर उड़ा ले गए। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले गाडी चोरी हुई थी जिसे पुलिस ने दबाकर रखा था लेकिन मामला खुल गया। बताया गया है कि पानीपत के एक टोल प्लाजा पर चोरी की उक्त गाडी सीसी टीवी कैमरों में नजर आई है। फिलहाल पुलिस गाडी की तलाश में जुटी है।हद तो तब हो गई जब कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी के कार्यालय के बगल में खडी गाडी चोरी हो गई। गाडी चोरी की घटना दो दिन पुरानी बताई गई है। उक्त गाडी एक्सीडेंट से संबंधित थी जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर कोतवाली में खडा किया था। पुलिस सरगर्मी से उक्त कार की तलाश कर रही है। @Uppolice

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment