खालवा ब्लॉक के सुंदरदेव ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुहागी में आग लगने से करीब 25 आदिवासियों के मकान जल गए थे। उन परिवारों को कपडो से लेकर ,राशन- हल्दी धनिया ,मिर्ची, नमक ,चावल, दाल, बर्तन, बिस्तर चादर कंबल आदि वितरण किया गया। इस वितरण व्यवस्था में ओंकारेश्वर परियोजना परिवार, इंदिरा सागर परियोजना परिवार, सामाजिक सांस्कृतिक मंडल नर्मदा नगर, पुनासा नगर परिवार खंडवा शहर परिवार , r&r कार्यालय खंडवा का परिवार व कोया शक्ति सेवा संगठन खंडवा का विशेष योगदान रहा। समान वितरण में वह कोया शक्ति सेवा संगठन के देवेंद्र सिंह सैयाम, डॉ विशाल अहाके, टीकम जी चनाब उपाध्यक्ष, देवेंद्र सोयाम सहायक सचिव ,डॉ प्रीयेश मर्सकोले, विशाल धुर्वे,बंटी इवने, अनिल कावडे , कुंदन कावडे, मनोज मिश्रा मनोज मिश्रा, बृजेश सोनिया , मंगल धुर्वे ,कृष्णा धुर्वे, राम प्रसाद कावडे सतीश धुर्वे, कमलेश भल्लाबी ,राम इरपचे का विशेष सहयोग रहा।
–खालवा, मंगल धुर्वे, मोबाईल- 9575428312