खट्टाली से दोहद( गुजरात ) तक बस चलाने की मांग की गई ? जिस पर विधायक जोबट सेना पटेल ने गुजरात परिवहन विभाग को पत्र जारी कर बस चलाने की माग की ।

By
On:
Follow Us


 

उदयगढ /निस/ गुजरात राज्य  की यात्री बस दोहद से खट्टाली व्हाया कुन्दन पुर जोबट होकर काफी समय गुजरात  राज्य  परिवहन द्वारा  चलाई  गई  थी ।

 किन्तु अभी उक्त बस बंद है । जिससे जोबट विधान सभा क्षैत्र  के ग्राम  जोबट ,उदयगढ,रानापुर,कुन्दन,खट्टाली सहित कई छोटे बडे आदिवासी अंचल के ग्रामीणो को  दोहद के लिए  ईलाज के लिए  आने जाने की काफी अच्छी सुविधा थी ?पर बस बंद होने से ईलाज के नाम पर दोहद आने जाने मे काफी दिक्कत है ।

 क्षैत्र वासियो ने बस को पुन: चलाने के लिए  क्षैत्र की आम जनता ने विधायक सेना पटेल से माग की है।जिस पर विधायक ने जनता की माग पर पत्र जारी कर गुजरात राज्य परिवहन को पुन: दोहद से खट्टाली बस चलाने के लिए पत्र जारी किया  ताकि आम जनता को दोहद ईलाज  कराने की सुविधा  मिल सके ?

खलील मंसूरी 

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment