खेतिया: 13 वर्षीय बच्चे के पेट में घुसी आरपार लकड़ी हुआ घायल
पानसेमल (जनक्रांति न्यूज़) संदीप पाटिल: पानसेमल तहसील के ग्राम जालिया पानी के निवासी 13 वर्षीय बालक दिपक पिता अमरावसींग के पेट के आर पार हुई लकड़ी बताया जा रहा है कि बच्चा फल तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा हुआ था अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह सीधी लकड़ी पर जा गिरा जिसके कारण उसके पेट के आर-पार लकड़ी घुस गई। उसे गंभीर अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खेतिया लाया गया जहां पर डॉक्टर दर्शन जाधव सर द्वारा तत्काल प्राथमिक उपचार कर इंदौर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल बच्चे की स्थिति ठीक बताई जा रही है।