झिरन्या (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया खरगोन जिले के झिरन्या तहसील में इतना किचड़ फैला हुआ है कि राहगीरों का पैदल चलना दुश्वार हो गया है। इसको ग्राम पंचायत कि नाकामी भी कहें तों इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी । यहां जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने कि वजह से गलियों में पानी का भारी जमाव हों गया है जिससे कस्बेवासियों का जिना मुहाल हो गया है। जमा पानी से फैलने वाली बिमारी से आमजन भय के साये में जीवन यापन को मजबूर हैं इसके बावजूद भी ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों के जुंह तक नहीं रेंगती। साथ ही नालियों की सफाई न होने से नालियों का गंदा पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है। जिस कारण कीचड़ की समस्या उत्पन्न हो रही है। स्थानिय लोगों ने कई बार ग्राम पंचायत को अवगत करवाया इसके बाद भी ग्राम पंचायत के कर्ताधर्ता इस तरह कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्राम पंचायत की इसी अनदेखी के कारण कीचड़ की समस्या नहीं मिट पा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कस्बे के ज्यादातर मौहल्लों में सीसी सड़क बनी हुई है। जहां पानी निकासी के लिए नालियां भी बनी हुई है। मगर नालियों की सफाई काफी समय से नहीं कराईं गई है ऐसे में नालियां कचरा भरने से अवरुद्ध हो गई है। जिससे घरों से निकलने वाला गंदा पानी नालियां अवरुद्ध होने के कारण सिसि सड़क के ऊपर से बह रहा है जिससे किचड़ की समस्या उत्पन्न हो रही है एक तरफ तों सरकार स्वस्थ भारत अभियान पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत के कर्ताधर्ता इसी अभियान को पलीता लगा रहे हैं