गांव गांव में किया जा रहा नशा मुक्ति अभियान

By
On:
Follow Us

 

जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था बरियारपुर सह कायनात जन सहयोग सेवा समिति बरयारपुर विकास खण्ड रीठी जिला कटनी द्वारा गांव गांव में किया जा रहा नशा मुक्ति अभियान के तहत चौपाल लगाकर कार्यक्रम का अयोजन 

एमपी जनक्रांति न्यूज़ ( कटनी)नशा मुक्ति के लिए गांव गांव में किया जा रहा है जागरूक      मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था बरियारपुर सह कायनात जन सहयोग सेवा समिति बरयारपुर विकास खण्ड रीठी जिला कटनी द्वारा जगह जगह कराया जा रहा है।   नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजन।  इसी प्रकार संस्था द्वारा ग्राम बिरूहली में कराया गया नशा मुक्त अभियान के तहत कार्यक्रम।   ग्राम बिरूहली मैं नशा मुक्ति के लिए लोगों को चौपाल लगाकर इकट्ठा कर सभी उपस्थित लोगों को।   नशा के दुष्प्रभाव के लिए लोगों को जागरूक किया गया।  कार्यक्रम में उपस्थित जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक माननीय श्री तेज़ सिंह केशवाल जी के द्वारा विस्तार से बताया गया एवं ब्लाक समन्वयक श्री अरविन्द शाह जी एवं कटनी ब्लाक समन्वयक श्री बालमुकुंद मिश्रा जी एवं परामर्शदाता श्री अरुण तिवारी जी सभी के द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई एवं।   महिलाओं को उनकी ताकत के बारे में बताया महिला भी शक्ति है अपने आप को कमजोर ना  समझे   नारी है तो नर है सभी उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया एवं मतदान करना कितना जरूरी   बूढा हों या ज़बान सभी करें मतदान। सभी को जागरूक किया गया   सभी उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा इसी प्रकार यदि लोगों को जागरूक किया जाएं तो बदलाव इक दिन जरूर आयेगा लोग अपनी कीमत समझेंगे  नशा एवं सभी प्रकार के जो समाज के लिए घातक है उन्हें अपने से दूर रखेंगे।  कार्यक्रम मैं ग्राम के सरपंच श्रीमती श्री रानी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रुति पटेल एवं आराधना पटेल संजय कुमार साहू समिति से अनीत सेन  सुनील यादव सहित काफी संख्या में लोगो उपस्थित थे    कार्यक्रम आयोजक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद नवांकुर संस्था बरियारपुर सह कायनात जन सहयोग सेवा समिति बरयारपुर विकास खण्ड रीठी जिला कटनी   अध्यक्ष रुखसार बानो सेक्टर प्रभारी मोहम्मद मुस्तकीम  द्वारा सभी उपस्थित लोगों का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया। 

रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव 

जिला कटनी मध्य प्रदेश

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment