पानसेमल में ग्राम वांगरा में ग्रामीणों के सहयोग से शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गई।ग्राम पंचायत वांगरा के सरपंच मोंटा खेड़कर ने बताया की क्षेत्र के शिवभक्तों द्वारा ग्राम में मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा लंबे समय से की जा रही थी जिसके बाद सभी की सहमति और सहयोग से मंदिर का निर्माण कर विधिविधान से शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गई,हायर सेकेण्डरी विद्यालय के निकट स्थित मंदिर परिसर में 3 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान किया गया जिसमे पंडित भटू कुलकर्णी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार कर विधिविधान,यज्ञ पूजन और पूर्णाहुति कर भगवान शिव के साथ शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न की,शिवलिंग स्थापना कर नामकरण सोमेश्वर महादेव के नाम पर किया गया,मंदिर निर्माण के दौरान शिव भक्तो ने विशेष सहयोग किया,जिसके बाद उपस्थित जनों को प्रसादी वितरण कर धार्मिक अनुष्ठान का समापन किया गया,पानसेमल थाना प्रभारी ने भी सोमेश्वर महादेव के दर्शन किए।इस दौरान आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों का सहयोग रहा जिनका शिवभक्तों ने आभार व्यक्त किया।धार्मिक आयोजन में ग्राम के सरपंच मोंटा खेड़कर,ग्राम के वरिष्ठ नेवरसिंग सिंगोरिया, देवसिंग सेनानी, धर्मेन्द्र प्रजापति, पप्पू राठौर, सायसिंघ वडवी, किशोर चौहान, प्रताप चौधरी, प्रताप सोलंकी,रमेश कुमार, नरसिंग सेनानी मनोज डावर नानसिंग खेड़कर,हमू वरती,शिवकुमार पन्द्रम, जय राम चौहान,अबला किराड़े सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
पानसेमल तहसील जन क्रांति न्यूज़ से संदीप पाटिल