जंगलों में धधक रही अवैध शराब भट्टियों पर आबकारी दल की छापामार कार्रवाई

By
On:
Follow Us


जंगलों में धधक रही अवैध शराब भट्टियों पर आबकारी दल की छापामार कार्रवाई
खरगोन (जनक्रांति न्यूज) दिलीप बामनिया। खरगोन जिले में नगरीय क्षेत्रों में खपाने को तैयार अवैध शराब की खेप जब्त, 08 प्रकरण दर्ज 
अवैध मदिरा अभियान के तहत कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी के निर्देशन में कसरावद, महेश्वर, सनावद व बड़वाह के संयुक्त आबकारी दल द्वारा गुरुवार को बसंत कुमार भीटे,सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में कसरावद के ग्राम हीरापुर, अहिल्यापुरा, सरवर देवला के जंगल क्षेत्र में स्थित अवैध मदिरा निर्माण के चिन्हित अड्डो पर दबिश कार्यवाही कर वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक देवराज नगीना  द्वारा म.प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क,च के तहत 08 प्रकरण दर्ज कर 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में अलग- अलग स्थानों से 250 लीटर हाथभट्टी मदिरा तथा 8400 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर मौके पर विधिवत नष्ट किया।
      जप्त मदिरा एवं महुआ लहान का बाज़ार मूल्य लगभग चार लाख पचास हज़ार रुपये है।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment