जिला डिंडोरी का थाना शाहपुरा हुआ ISO 9001:2015 प्रमाणित

By
On:
Follow Us

जिला डिंडोरी का थाना शाहपुरा हुआ ISO 9001:2015 प्रमाणित
जिला डिंडोरी के थाना शाहपुरा को  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय शाहपुरा के मार्गदर्शन में मापदंड- थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराध की रोकथाम और पहचान, कानून एवं व्यवस्थाओ का रखरखाव, सार्वजनिक शांति और शांति की स्थापना, अन्य पुलिसिंग, थाने की साफ सफाई,बालमित्र कक्ष, अन्य व्यवस्थाओ आदि मनको पर सही/उत्तम पाए जाने पर ISO द्वारा ISO 9001:2015 प्रमाणित किया गया है ज्ञात हो की शहपुरा जिले का एक मात्र थाना है जिसे यह प्रमाण पत्र दिया गया है
थाना प्रभारी शाहपुरा अखलेश दाहिया से प्राप्त जानकारी अनुसार पिछले कई दिनों से आईएसओ एजेंसी द्वारा उपरोक्त मानकों पर सर्वे किया जा रहा था जिस पर उच्च गुणवत्ता पाए जाने पर थाना शाहपुरा को ISO प्रमाणित किया गया है
उक्त प्रमाण पत्र अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुकेश अविन्द्रा एवं सुजीत सिंह बघेल लीड आडीटर I SO द्वारा थाना प्रभारी शहपुरा अखिलेश दाहिया को सौंपा गया
– शहपुरा नेमलाल झारिया 7974204164
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment