एमपी जनक्रांति न्यूज़ (कटनी)-कटनी नगर निगम प्रशासन की लापरवाही इन दिनों जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है लोग ठंड से बचने के लिए कहीं कागज जला कर आग ताप रहे हैं पर कटनी नगर निगम को जनता से कोई सरोकार नहीं लोग ठंड से ठिठूर रहे कटनी जिला कलेक्टर श्री अवि प्रसाद जी ने विगत 15 दिन पहले कटनी नगर निगम आयुक्त विनोद शुक्ला जी को जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए आदेश दिया था कि कटनी सहरी क्षेत्र में लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अलावो की व्यवस्था की जाए कटनी पर कटनी नगर निगम के द्वारा किसी भी चौराहे पर लकड़ी रख कर अलावो की व्यवस्था नहीं बनाई जा गई लोग ठंड से बचने के लिए कागज और प्लास्टिक जलाकर से आग जला कर तापने को मजबूर है|
रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव
जिला कटनी मध्य प्रदेश