नौ दिवसीय आदिशक्ति का नवरात्र उत्सव शुरू बाजार में पूजा सामग्री खरीदने दिखे श्रद्धालु

By
On:
Follow Us
पानसेमल । नगर में गणेश उत्सव के उपरांत सनातन हिंदू धर्म की आदिशक्ति देवी मां दुर्गा का नवरात्र उत्सव रविवार से प्रारंभ हो गया । मां दुर्गा मंदिर सहित कई स्थानों पर माता की मूर्तियां स्थापित की गई । इस दौरान नगर में कई मोहल्ले में गरबा हेतु छतरियां निर्माण की गई है । जहां 9 दिवसीय उत्सव मनाया जाएगा । माता की सुबह शाम आरती भी की जाएगी । तत्पश्चात रात्रि में युवक यूतियों द्वारा आकर्षक गरबे भी प्रस्तुत किए जाएंगे । श्रद्धालुओं द्वारा शारदीय नवरात्र में घट स्थापना भी की गई है । जिसके लिए श्रद्धालु बाजार में पूजा की सामग्री खरीदने दिखाई दिए । पुलिस प्रशासन द्वारा दुर्गा उत्सव शांतिपूर्वक मनाने हेतु आचार संहिता का पालन करने हेतु निरंतर दिशा निर्देश दे रहे हैं । बगैर अनुमति के गरबा पंडाल या उत्सव मनाने हेतु साउंड सिस्टम के लिए अनुमति अनिवार्य कर दी गई है । आचार संहिता का उल्लंघन करने पर पुलिस प्रशासन द्वारा दंडात्मक कार्रवाई करने की बात कही गई है ।
पानसेमल तहसील जन क्रांति न्यूज से संदीप पाटिल
7869458143
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment