खंडवा (जनक्रांति न्यूज़) जावेद एलजी: परदेशीपुरा उर्दू गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चों ने तोड़ा रिकॉर्ड , जो पेरेंट्स उर्दू स्कूल में बच्चों को पढ़ाने से गुरेज करते थे वह आज परदेशीपुरा स्कूल में एडमिशन कराने के लिए आ रहे हैं
स्कूल से पहली बार 14 टॉपर बच्चों को शासन की ओर से लैपटॉप की राशि 25000/ प्राप्त हुई
जिसमे से स्कूल की नंबर वन पोजिशन प्राप्त करने वाली सना शाह पिता नसीर शाह को 90 हजार की स्कूटी स्वीकृत हुई है
परदेशीपुरा स्कूल का स्तर में काफी सुधार हुआ है बच्चे हाईटेक हो गए हैं
कंप्यूटर ICT lab की स्थापना होने से बच्चों को शासकीय स्कूल में ही कंप्यूटर कोर्स सीखने का अवसर मिल रहा है
और स्कूल का हुलिया बदलने और पढ़ाई का स्तर बढ़ने से प्राइवेट स्कूल से tc लेकर पालकगण परदेशीपुरा स्कूल में एडमिशन ले रहे हैं
स्कूल में सभी विषयों के योग्यताधारी शिक्षक उपलब्ध हैं
फिजिक्स
केमिस्ट्री
बायोलॉजी
गणित
इंग्लिश
हिंदी
उर्दू
पॉलिटिकल science
Home science
History
सभी विषयों के टीचर्स अपने अपने विषय में उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं
विद्यालय में वाटर प्यूरीफायर
वाटर कूलर
कंप्यूटर लैब और साइंस लैब व्यवस्थित होने से बच्चे खुद प्रैक्टिकल करके सीख रहे हैं