
धुलकोट(जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया धुलकोट क्षेत्र के ग्राम दवाटिया के अंतर्गत आनेवाले मालसिंगफाल्या में शासकीय प्राथमिक स्कूल में शनिवार की सुबह 9: 30 बजे बच्चे पहुंचे लेकिन स्कूल पर ताला लटका मिला। 3 घंटे इंतजार करने के बाद जहां कुछ बच्चे घर लौट गए। और जो बच्चे रुक गए वह इंतजार करते नजर आए 12:30 बजे तक विद्यालय में एक भी शिक्षक नहीं पहुंचे । बच्चों का कहना था कि गुरुजी लोग अक्सर लेट आते हैं। लेकिन हम इंतजार कर लेते हैं। गांव के लोगों का कहना है कि स्कूल के प्राधनपाठिका जी कभी आती कभी नहीं आती 12:00 बजे आती है और 2 घंटे बाद छुट्टी कर देती हैं