पाँवागढ़ से ज्योत लेकर भक्त ॐ शक्ति सेवा धाम आश्रम मारूगढ़ पहुंचे

By
On:
Follow Us
झिरन्या (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया। झिरन्या में 
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम रोइदढ़ के भक्तगण ॐ शक्ति सेवा धाम आश्रम में परम पूज्य संत श्री विष्णुजी  बापू के सानिध्य में साथ दिवश पूर्व भक्तों का जत्था पैदल पाँवागढ़ पहुँचा था। जहा पर श्रद्धालुओं ने मंदिर में माता जी के चरणों को नमन कर संसार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की एवं ज्योत लेकर वापस ॐ शक्ति सेवा धाम आश्रम मारूगढ़ लौटे। जहा पर पूज्य बापूजी व गुरु माता ने यात्रा से लौटे सभी भक्तों का पुष्प माला से स्वागत,वंदन कर ज्योत की आरती पूजा पाठ कर मातारानी से समस्त प्राणी मात्र के खुशहाल जीवन के लिये कामना की। 
यात्रा प्रभारी अमित ठाकुर व पंकज ठाकुर ने बताया की हम पूज्य संत श्री विष्णुजी बापू को आराध्य मानते है वे हमारे गुरु है। हम उनके बताए हुवे सद मार्ग पर चलते है। पूज्य बापूजी ओर मा जगत जननी भगवती की असीम कृपा सभी भक्तों पर बनी रहती है। हमारी ऐसी आस्था बरकरार है। और बड़ी आस्था के साथ हमारे गाँव के श्रध्दालुवों का जत्था पहले मारूगढ़ दर्शन कर फिर पाँवागढ़( गुजरात) जाकर मातारानी के दर्शन कर ज्योत लेकर वापस मारूगढ़ आकर मातारानी व पुज्य विष्णु जी बापू के दर्शन कर यात्रा को समाप्त करते है। इस अवशर पर आश्रम परिवार के सुभाष नायक,रोहित नायक, माधव नायक,वाशु नायक,राकेश राठौड़, राहुल राठौर,प्रीतम डुडवे,शेलेन्द्र चौहान,नारायण डावर भेरू महाराज ,बबलू नायक गोविंद भारवे आदि भक्त उपस्थित रहे।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment