पार्टी द्वारा टिकट न दिए जाने से भिकनगांव विधानसभा से एक और निर्दलीय सदस्य चुनाव अखाड़े में उतरा

By
On:
Follow Us
झिरन्या (जनक्रांति न्यूज़) दिलीप बामनिया झिरन्या क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेखलिया से विधानसभा भीकनगांव से निर्दलीय उम्मीदवार मोहनसिंह जमरा पटेल के द्वारा आज झिरनिया में रैली का आयोजन किया गया जिसमें उनके मुद्दे यहां है कि समान विकास व समान कार्य  करवाया जाएगा  इस रैली मैं झिरनिया के आसपास के कई लोग इनके साथ जोड़कर इनका मनोबल बड़ा रहे हैं। और समाज की वोट समाज में देंगे इस नारे के साथ आदिवासी परम्परागत डोल पर नृत्य कर उनका उत्साह बढ़ाया और सभी समाज के लोगों ने अपना वोट निर्दलीय प्रत्याशी को देने का संकल्प लिया और अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कि लहर फैलाने का फैसला लिया।
For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Leave a Comment