पिपलाज में कवि सम्मेलन – कल 17/01/24 बुधवार को

By
On:
Follow Us

 

ग्राम पिपलाज में श्री आई माताजी बडेर ,श्री अंबे माताजी प्राण प्रतिष्ठा, पाठ स्थापना के दौरान कवि सम्मेलन का आयोजन 17 जनवरी बुधवार को रात्रि 8 बजे से रखा गया है । आयोजन में आई पंथ धर्मगुरु पूज्य दीवान साहब श्री माधवसिंह जी राठौर का जन्मोत्सव और  अखिल निमाड़ लोक परिषद् के संयोजन में कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया है ।जिसमें कवि ओमप्रकाश कुशवाह धामनोद, प्रमोद त्रिवेदी राजपुर, डॉ अपूर्व शुक्ला उमरबन, नंदकिशोर कर्मा धामनोद, पंकज प्रखर सिंघाना, मधुलता सराफ धामनोद, विजय शर्मा खलघाट काव्यपाठ करेंगे तथा संचालन राम शर्मा परिंदा करेंगे ।

 

मनावर   ( MPजनक्रांति न्यूज़ ) फिरोज़ ख़ान आरके

For Feedback - newsmpjankranti@gmail.com

Related News

Leave a Comment