एमपी जनक्रांति न्यूज़(कटनी)- कटनी के माधव नगर क्षेत्र के इमलिया रोड पर खुले पटाखा बज़ार मे सुरक्षा इंतज़ाम को लेकर प्रशाशन की लपरवाही सामने आ रही है
यहाँ पर ना फायर एनओसी है और न ही आग बुझने का इंतज़ाम पेट्रोल पंप से चंद कदमो की दुरी पर चल रहा पटाखा बाज़ार मे त्यौहारो के चलते बड़ी मात्रा मे पटाखा व्यपारियो ने पटाखो का स्टॉक किया है लंबी जांच के बाद भी जिला प्रशासन
पेट्रोल पंप से चंद कदमों की दूरी पर पेट्रोल पंप के सामने चल रहे पटाखा बाजार मे ना को आग बुझने के पुकता इंतेज़ाम वा सुरक्षित दूरी का पालन प्रशाशन
नहीं करवा सका क्या सड़क से प्रति दिन दिन भर लोग अपनी जान को जोखिम मे दलकर यहाँ से गुज़रते है सड़क के एक किनारे पेट्रोल पंप है और सड़क के दूसरी ओर पेट्रोल पंप से चंद कदमो की दूरी पर पेट्रोल पंप के सामने बड़ौद का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है
पेट्रोल पंप के सामने सजी पटाखा दुकाने यहां पर बनाई गई नई पटाखा दुकानों में से कुछ दुकानो को परेशान ने पेट्रोल पंप का हवाला देकर हटवा दिया था लेकिन अभी भी पेट्रोल पंप के सामने बड़ी मात्रा में पटाखा दुकान लगी है पेट्रोल अत्यंत ज्वलनशील पदारथ होता है
पटाखे के , इसके संपर्क मे
आने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है एक और जहां प्रशासन
फायर एनओसी नहीं होने पर
विद्यालय को सील बंद करने वाले अफसर पटाखा बाजार मे एनओसी जारी करने से ही कतरा रहे हैं
जानकारी के अनुशार माधव नगर में जिला प्रशासन ने 20 पटाखा व्यपारियो को स्थाई लाइसेंस जारी किया है पूरे साल यहाँ पर पटाखा बाज़ार 12 महीने लगता है दीपाली मे यहाँ पर भीड लगती है व्यापार भी दीपावली त्यौहार की वजह से
अधिक मात्रा में पटाखा मंगवाते
है बड़ी सांख्य में यहां पर लोग पटाखो की खरीददारी करने के लिए आते हैं
पटाखो को लेकर भी प्रशासन ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये है
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एवं अपर कलेक्टर साधना परस्ते ने पटाखो के उपयोग को लेकर
प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये है
रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव
जिला कटनी मध्य प्रदेश