मनावर (जनक्रांति न्यूज़) फिरोज़ खान आरके सिंघाना मनावर के सभी पत्रकारों ने इस दौरान फिरोज खान की उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही पत्रकार शकील खान और परिवार के उमराह अल फरहान ग्रुप इंदौर से यात्रा पर जाने के लिए सभी पत्रकार साथियों ने उन्हें बधाई और मंगलमय यात्रा की शुभकामना भी दी । इस अवसर पर पत्रकार शकील खान ने कहा कि मैं भारत और पूरे विश्व में अमन चैन के लिए वहां जाकर दुआएं करूंगा।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल जैन , नीलेश जैन, बसंत जख्मी, जयप्रकाश सेन ,विश्वदीप मिश्रा , संदीप जाजमे , शकील खान ,कलीम खान, फिरोज खान आरके सिंघाना,
रिजवान शाह, सैयद रिजवान अली, अशफाक बबलू बाकानेर, कुलदीप चौहान, शाहनवाज शेख ,अमजद मंसूरी मिर्जापुर, फिरोज पठान, पवन प्रजापत ,जगदीश पाटीदार एवं प्रेस क्लब के अन्य साथी उपस्थित थे।